कलेक्टर के निर्देश पर सर्वानंद बाजार से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए, किसान एप के माध्यम से दावा आपत्ति की सीमा 15 अप्रैल तक निर्धारित, विक्रमोत्सव 2025 का आयोजन 30 मार्च को,

रतलाम,

30/Mar/2025

सर्वानंद बाजार के खाद्य पदार्थों के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिला प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को समय-समय पर निर्देशित किया गया है कि गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों का ही विक्रय करें कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी मनोज चौहान एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, प्रीति मईडा द्वारा सर्वानंद बाजार रतलाम का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को सर्वानंद बाजार से कुल 7 सैंपल लिए गए जिनमें ब्रिटेनिया गोल मॉल बिस्किट, मयोरा मालकिस्ट चीज़ फ्लेवर्ड बिस्किट, प्रिया गोल्ड बटर बाइट बिस्किट, ब्रिटेनिया मस्का चस्का बिस्किट, चना दाल, दीपक सौंफ, जागेंरि आदि के नमूने लिए गए इनका परीक्षण नियमानुसार कराया जाएगा।

रतलाम,

30/Mar/2025

जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन व्यवस्था को सरल और सहज बनाया गया है। पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित 65 केन्द्रों पर पंजीयन किए जा रहे हैं। गेहूं का उपार्जन शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तथा बोनस 175 रुपए प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित अवधि 15 मार्च से प्रारम्भ होकर 5 मई तक किया जाना है कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बताया कि जिले में पंजीकृत कृषको द्वारा डीजिटल क्राप सर्वेक्षण अन्तर्गत फसल दावा आपत्ति के माध्यम से सत्यापन संबंधी समस्या का निराकरण किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा फसल दावा आपत्ति की समय सीमा केवल किसानों हेतु 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। उक्त अवधि में केवल एम.पी. किसान एप के माध्यम से संबंधित किसान द्वारा दावा आपत्ति फसल की जानकारी के विरुद्ध दर्ज कराई जा सकती है, जिसका निराकरण सारा पोर्टल के माध्यम से तहसीलदार लागिन द्वारा 17 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। किसान भाई आवश्यकतानुसार कार्यवाही कर सकते हैं।

रतलाम,

30/Mar/2025

 म.प्र. शासन संस्कृति विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार विक्रमोत्सव 2025 सृष्टि आरम्भ दिवस वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2082 के शुभारम्भ अवसर पर विक्रमोत्सव का आयोजन दिनांक 30 मार्च रविवार को प्रातः 10.00 बजे श्री गुजराती समाज स्कूल न्यूरोड रतलाम के इंडोर हाल में आयोजित किया गया है। सूर्य उपासना का कार्यक्रम इस दौरान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महाराज विक्रमादित्य शोध पीठ म.प्र. नाट्य विद्यालय भोपाल द्वारा महाराज विक्रमादित्य के जीवन वृत्त पर नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु तथा नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …