Breaking News

अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 37 बदमाशों का जिलाबदर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया

रतलाम

10/Apr/2025

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले मे लोक शांति बनाये रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने व क्षेत्र की सुरक्षा आदि की दृष्टि से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त, विभिन्न आपराधिक प्रवृत्ति वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से कलेक्टर महोदय के समक्ष जिलाबदर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। पिछले तीन माह में थाना माणकचौक के 07, थाना स्टेशन रोड के 02, थाना आई ए रतलाम के 04, थाना डीडी नगर के 06, थाना बिलपांक के 01, थाना नामली के 01, थाना जावरा शहर के 01, थाना आई ए जावरा के 03, थाना बड़ावदा के 01, थाना आलोट के 03, थाना ताल के 02, थाना बरखेड़ा कला के 01, थाना शिवगढ़ से 01 एवं थाना पिपलौदा के 04 कुल 37 आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशो को जिलाबदर करने हेतु प्रतिवेदन माननीय कलेक्टर महोदय को प्रेषित किए गए है। 01 जनवरी से अभी तक रतलाम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 37 आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशो को जिलाबदर करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …