रतलाम मंडल पर पेंशन अदालत जून-2025 संपन्‍न

रतलाम,

16/Jun/2025

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर पेंशन से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए 16 जून, 2025 को मंडल रेल प्रबंधक अश्‍वनी कुमार की अध्‍यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।

रेलवे पेंशनर और पारिवारिक पेंशनरों से पूर्व में आवेदन मांगे गए थे| इस पेंशन अदालत में निर्धारित तिथि तक कुल 56 आवेदन तथा पेंशन अदालत वाले दिन 28 आवेदन प्राप्त हुए। सभी 84 आवेदनों का निपटारा किया गया। पेंशन अदालत के दौरान 10 पेंशनरों को पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) भी मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान कर्मचारियों को और पारिवारिक पेंशनरों को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरीमा भटनागर द्वारा रेलवे के नियम की जानकारी प्रदान की गई। मंडल रेल प्रबंधक अश्‍वनी कुमार ने उपस्थित सभी रेलवे पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को आश्वासन दिया कि केवल पेंशन अदालत में ही नहीं बल्कि अन्य कार्य दिवस में भी पेंशनरों की समस्या पर कार्मिक विभाग और लेखा विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा | पेंशन अदालत में करीब 100 रेलवे पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर वरिष्ठ नागरिक उनके प्रतिनिधि, बैंक कर्मी उपस्थित रहे। सौहार्दपूर्ण तरीके से पेंशन अदालत संपन्न हुई। इस अवसर पर मंडल प्रबंधक महोदय अश्‍वनी कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरीमा भटनागर, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी के अतिरिक्‍त कार्मिक एवं लेखा विभाग के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे |

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …