Breaking News

दस्तक अभियान सह स्टॉप डायरिया कैंपेन का आयोजन दिनांक 22 जुलाई से 16 सितंबर तक किया जाएगा,

रतलाम

21/Jul/2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि  रतलाम जिले में दस्तक अभियान का स्टॉप डायरिया कैंपेन के दौरान जिले में 0 से 5 वर्ष आयु समूह के 1 लाख 76 हजार 703 बच्चों को सेवाएं प्रदान की जाएगी। आलोट ब्लॉक के 26590 , जावरा ब्लॉक के 29518, बाजना ब्लॉक के 19972, सैलाना ब्लॉक के 16389, पिपलोदा ब्लॉक के 16803 , रतलाम ब्लॉक के 67431 बच्चों को सेवाएं प्रदान की जाएगी। 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाले अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता और एएनएम का दल, क्षेत्र के बच्चों को बुलाकर आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केदो पर उनका जांच परीक्षण करते हुए परामर्श एवं उपचार सेवाएं प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष दस्तक अभियान का आयोजन दो चरणों में किया जाता है। 22 जुलाई से 16 सितंबर तक प्रथम चरण का आयोजन किया जा रहा है।दस्‍‍तक अभियान प्रथम चरण मुख्‍य गतिविधियां इस प्रकार हैं।

समुदाय में अभियान के दौरान बीमार नवजातों एवं बच्‍चो की पहचान  , प्रबंधन , उपचार एवं रेफरल ।  बच्चों में कुपोषण की जांच एवं चिन्हित गंभीर कुपोषित एवं बीमार बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया जाएगा।  6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में खून की कमी की जांच एवं गंभीर खून की कमी वाले बच्चों को उपचार के लिए रेफर किया जाएगा ।  बच्चों में निमोनिया एवं दस्त रोग की पहचान कर चिन्हित गंभीर बच्चों का प्रबंधन किया जाएगा ।  बच्चों में जन्मजात विकृति की पहचान एवं अन्य बीमारियों जांच एवं उचित प्रबंधन किया जाएगा ।  9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाएंगे ।  स्तनपान एवं उचित आहार संबंधी सलाह दी जाएगी।  कार्यक्रम के दौरान ही दस्‍त रोग निययंत्रण पखवाडे के साथ  ओ आर एस पैकेट का  वितरण तथा ओआरएस जिंक की गोली एवं हाथ धुलाई संबंधी सलाह दी जाएगी । जन्म के समय कम  वजन के शिशुओं एवं कम वजन के बच्चों की उचित देखभाल संबंधी सलाह दी जाएगी । एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुटटी प्राप्‍त बच्‍चों में बीमारी की स्‍क्रीनिंग तथा फालोअप को प्रोत्‍साहन दिया जाएगा । टीकाकरण की जानकारी लेकर छुटे बच्‍चों का टीकाकरण किया जाएगा । विगत छः माह में हुई बाल मृत्‍यु की जानकारी ली जाएगी ।  दस्‍तक अभियान की गतिविधि के अंतिम दिवस पर छूटे हुए बच्‍चों को कवरेज करने के लिए गतिविधियों की जाएगी।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर एवं विकासखंड स्तरों पर सभी मैदानी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। अंतर विभागीय समन्वय हेतु श्रीमान कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है तथा सभी अन्य विभागों को कार्यक्रम के संबंध में विधिवत दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

Check Also

करोड़ों की जमीन में हेरा फेरी कर भ्रष्टाचार को पहुंचाया अपनी चरम सीमा पर देखिए पूरी खबर।

🔊 Listen to this रतलाम 29/Jul/2025, बताया गया है की गांव परवलिया के पूर्व सरपंच …