रतलाम
23/Sep/2025
रतलाम शारदीय नवरात्रि के दौरान शहर के प्राचीन मां कालिका माता मंदिर पर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं
ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोतियानी ,उपाध्यक्ष मोहनलाल भट्ट, सचिव हरीश कुमार बिंदल ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन माता रानी का आकर्षक श्रंगार किया गया मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया तथा सुगंधित वातावरण में नागरिकों ने माता रानी के दर्शन किए प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में बड़ा रामद्वारा महंत 1008 पुष्पेंद्र महाराज एवं अखंड ज्ञान आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी देवस्वरूपानंद द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर माता रानी की आरती की गई l
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन शाम को निराश्रित भाइयो के लिए अन्न क्षेत्र संचालित किया जावेगा अन्न क्षेत्र के लिए भट्टी पूजन पुष्पेंद्र महाराज व स्वामी देवस्वरूपानंद द्वारा किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट ने पुष्पेंद्र महाराज व स्वामी देवस्वरूपानन्द का सम्मान भी किया ।
ट्रस्ट के पूरणमल अग्रवाल राजेंद्र शर्मा, विश्वदीप टंडन, चिराग देवड़ा, नरेंद्र गिलड़ा, वीणा गोयल सहित विभिन्न सदस्य मौजूद थे शाम को निराश्रितों के भोजन का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने किया मंदिर परिसर में सुबह तथा शाम को गरबा रास के माध्यम से महिलाओं द्वारा माता रानी की आराधना की जा रही है।