रतलाम SP गौरव जी तिवारी की ✒️ से, रतलाम के लिए आने वाला वक्त काफी चुनौतीपूर्ण है समस्या अभी गंभीर है, जहाँ एक तरफ लोग फिट होके डिस्चार्ज हो रहे हैं, वही आज 2 लोगों के positive आने से हम सभी की चिन्ता बढ गई है, कल के दोनो केस से दो चीजें सामने आई है

रतलाम के लिए आने वाला वक्त काफी चुनौतीपूर्ण है समस्या अभी गंभीर है, जहाँ एक तरफ लोग फिट होके डिस्चार्ज हो रहे हैं, वही आज 2 लोगों के positive आने से हम सभी की चिन्ता बढ गई है,
कल के दोनो केस से दो चीजें सामने आई है

1) कंटेनमेंट एरिया के बाहर पाजीटिव केस आना वह भी ऐसे व्यक्ति का जो किसी आवश्यक सेवा में न लगा हो यह दर्शाता है कि लोग अभी भी लाँकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे और अनावश्यक घरों के बाहर घूम रहे हैं, और कंटेनमेंट एरिया के लोगों के संपर्क मे आ रहे या जो asymptomatic carrier लोग हैं जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होने से उनपर कोरोना का कोई असर नहीं दिख रहा पर जैसे ही यह व्यक्ति किसी कमजोर या बीमार व्यक्ति के संपर्क में आता है उसे संक्रमित कर देता है और नया पाजीटिव केस सामने आता है।
2) कंटेनमेंट एरिया के अंदर पाजीटिव केस आना यह दर्शाता है कि लोग कंटेनमेंट एरिया के अंदर अपने घरों में न रहकर बाहर घूम रहे हैं और लोगों के संपर्क में आ रहे हैं, यह आत्मघाती कदम है।

जनता से आग्रह है कि गंभीरता को समझे, जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे, सजग रहें, सुरक्षित रहें।
दोनों ही जगह अब कडा़ई की जाएगी, लोगों से आग्रह है अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …