कलेक्टर ने शहर भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी
रतलाम- आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मिशा सिंह, एसपी अमित कुमार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें नाहरपुरा, डालू मोदी बाजार, घास बाजार, चोमुखीपुल, चांदनी चौक, नोलाईपुरा, गणेश देवरी, धान मंडी, सैलाना बस स्टैंड, फवारा चौक आदि क्षेत्रो का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान शहर के अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, एसडीएम आर्ची हरित, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।