Oplus_131072

सैलाना नगर में पुष्य नक्षत्र पर बाजार रहे गुलजार, खुब हुई खरीदी

सैलाना नगर में पुष्य नक्षत्र पर बाजार रहे गुलजार, खुब हुई खरीदी

रतलाम- जिले के सैलाना नगर में दीपावली के पहले पुष्य नक्षत्र पर बुधवार को बाजार गुलजार रहे। आटो मोबाइल, ज्वैलरी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक दुकानों में खरीदारी हुई। अधिकतर लोगों ने इस शुभ मुहुर्त का लाभ उठाया। दोपहर से लेकर देर रात तक बाजार में रौनक बराबर बनी रही। बाजार मे लोगो ने अपनी दुकानो को भी न दुल्हन की तरह सजाया गया। कंपनीज ने भी इस विशेष दिन के लिए खास आफर निकाले जिन्होंने कस्टमर्स को प्रोडक्ट की तरह अट्रैक्ट किया। आफलाइन खरीदारी की ओर शहर का रुझान बढ़ा, समय के साथ आनलाइन प्रोडक्ट में बहार आई है। लेकिन आफलाइन मार्केट भी धुम मचा रहा है। लोगों को आफलाइन प्रोडक्ट लेने में ज्यादा भरोसा समझ आ रहा है। क्योंकि वह सामने प्रोडक्ट को देख पा रहे हैं। यही कारण है कि आफलाइन मार्केट बेहतर व्यवसाय कर रहा। आटोमोबाइल सेक्टर में देर रात तक रौनक रही। कुछ बाइक और कार साथ लेकर गए तो कुछ ने बुकिंग कराई। डीलर के अनुसार लोग पुष्य नक्षत्र और दीपावली दोनों मुहुर्त का लाभ लेना चाहते थे। इसलिए उन्होंने गाड़ी की बुकिंग पुष्य नक्षत्र पर कराई और धनतेरस या दीपावली में गाड़ी उठाएंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …