पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की वारदातों का किया गया खुलासा 02 नाबालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामद

रतलाम

16/Oct/2025

बताया गया है की रात में अज्ञात आरोपियों ने रवि डामर निवासी रानीसिंग के घर की दीवार लोहे के सरिये से तोड़कर अंदर प्रवेश कर परिवार को धमकाते हुए ₹60,000 नगद, चांदी के आभूषण (कड़ा, हाथफूल, मंगलसूत्र, बिछुड़ी आदि) चोरी कर लिए थे।इसी प्रकार दिनांक 05.10.2025 की रात को निलेश सोनी की दुकान का शटर उचकाकर ₹7,000 नगद एवं चांदी की झुमकियां चोरी की गईं, तथा 09.10.2025 को मुकेश मालीवाड़ और सुनील मचार की गुमटियों के ताले तोड़कर नकली आभूषण, कपड़े व अन्य सामग्री चोरी की गई थी। इन घटनाओं पर थाना रावटी में क्रमशः अपराध क्रमांक 464/2025, 465/2025 एवं 469/2025, धारा 331(4), 305(ए), 307 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही का विवरण : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राकेश खाखा के एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावटी निरीक्षक मंडलोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। फिंगर प्रिंट टीम, सायबर टीम एवं थाना रावटी की संयुक्त कार्यवाही के तहत घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ज़मीनी पुलिसिंग, मुखबिर तंत्र एवं सतत निगरानी से संदिग्धों की पहचान की गई। लगातार प्रयासों से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपने दो अन्य साथियों सहित तीनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया मशरूका बरामद किया गया।

सराहनीय भूमिका:– कार्यवाही में निरीक्षक दीपक कुमार मण्डलाई थाना प्रभारी रावटी, उनि. पी.एस. हटिला, उनि. एम.आई. खान, सउनि गणेश शर्मा, प्र.आर. बद्रीलाल चौधरी, प्र.आर. आतीश धानक, प्र.आर. महेश ठाकरे, प्र.आर. प्रकाश सिंघल, आर. महेश मैडा, आर. अवधैश परमार, आर. राहुल मेडा, आर. बहादुर डांगी, आर. सुरेन्द्र राठौर, आर. निलेश कटारा, आर. प्रेमप्रकाश कटारा, आर. दिनेश खराड़ी (एसडीओपी कार्यालय सैलाना) एवं सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …