सैलाना न्यायालय परिसर में मनाया गया विश्व खाद्य जागरूकता दिवस
रतलाम- जिले के सैलाना न्यायालय परिसर में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को न्यायाधीश मोहित परसाई मुख्य अतिथि की उपस्थिति में अभिभाषक संघ सैलाना के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद मुरेरा, रतलाम सचिव चेतन केलवा, कार्यकारिणी सदस्य वर्षा जोशी, एडवोकेट सचिव निर्मित व्यास सहित सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए पौष्टिक एवं सुरक्षित भोजन का महत्व अत्यधिक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जंक फूड और मिलावटी खाद्य पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को सचेत रहना चाहिए तथा स्थानीय और प्राकृतिक आहार को प्राथमिकता देना चाहिए।
खाद्य सुरक्षा केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जागरूकता से संभव है। प्रत्येक नागरिक को अपने परिवार और समुदाय में पोषण के प्रति सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में उपस्थित ग्रामीण जनों को संतुलित आहार, खाद्य स्वच्छता और पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खाद्य जागरूकता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।