Oplus_131072

सैलाना एसडीएम व एसडीओपी के नेतृत्व में यातायात सुधार के लिए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम। त्योहारों के अवसर पर बिगड़ी हुई थी यातायात व्यवस्था

सैलाना एसडीएम व एसडीओपी के नेतृत्व में यातायात सुधार के लिए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम। त्योहारों के अवसर पर बिगड़ी हुई थी यातायात व्यवस्था

यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए शुक्रवार को सरकारी अमला उतरा सड़क पर

भारत 24×7 न्युज ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय सैलाना।

रतलाम- जिले के सैलाना नगर में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर नगर में यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इस हेतु प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को बड़े अधिकारियों के नेतृत्व में शासकीय अमला नगर के मुख्य बाजार सहित अन्य बाजारों में सक्रिय नजर आया। अमले ने सड़क पर आकर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने की दिशा में सख्त कदम उठाए। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी नीलम बघेल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा कर रहे थे।

दोपहर शासकीय अमला बस स्टैंड से नगर के मुख्य बाजार होते हुए पैलेस चौराहा पहुंचा एवं नगर के व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही बाहर पड़े सामान को व्यवस्थित करवाया। दुपहिया वाहन चालकों को हिदायत दी कि रास्ते में अपनी गाड़ी खड़ी ना करें। दुकानदारों को समझाइश दी कि अपने ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित रखवाएं। आमजन की राह में वाहन बाधा ना बने, ये दुकानदारों की जिम्मेदारी है। कहीं-कहीं अधिकारियों का रवैया काफी सख्त भी नजर आया। नगर के बीचो-बीच स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पूरा यातायात जाम होता है। यहां एसडीएम तरुण जैन ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को सख्त हिदायत दी कि बैंक के ग्राहकों के कारण त्यौहार में यातायात जाम ना हो, ऐसी व्यवस्था बनाए रखें। अन्यथा प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करना पड़ेगी।

मीडिया ने लगातार ध्यान आकर्षित कराया था-

गत सप्ताह से लगातार प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सैलाना की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर खबरें चली थी। माना जा रहा है कि लगातार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने वाली खबरों के कारण ही अमला मैदान में पहुंचा। कहीं जगह सख्त हिदायत के साथ पुलिस प्रशासन ने दो, दुपहिया वाहन भी नगर के मुख्य मार्ग से बेतरतीब अवस्था में खड़े रहने के कारण जब्त किए। साथ ही दोनों वाहन जब्त कर थाने भिजवा दिए गए। अमले के पीछे पुलिस वाहन अनाउंसमेंट करते हुए नागरिको, दुकानदारों, ग्राहकों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत देता नजर आया। इस चौकस व चाक चौबंद व्यवस्था के चलते बाजार में भले ही थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मची हो पर फिर भी काफी हद तक यातायात की बदहाल स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। एसडीएम जैन व एसडीओपी बघेल का कहना है कि त्योहार खत्म होने तक यह अभियान सतत् जारी रहेगा। इससे पूर्व एसडीओपी बघेल ने एक वीडियो जारी कर प्रचार माध्यमों से जनता को यह संदेश दिया था कि त्योहार शांति पूर्वक मनाएं। व यातायात के नियमों का पालन करें। पटाखे देर रात तक ना फोड़े। अपनी खुशियों को इस तरह मनाएं कि आमजन को व बच्चों को, बुजुर्गों को कोई तकलीफ ना हो।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …