औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति रतलाम 14 मई 2020/ कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा गुरुवार को जिले में 12 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई। जिन इकाईयों को अनुमति जारी की गई है उनमें मेसर्स श्री प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज महू रोड रतलाम प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स शाह इंजीनियरिंग महू रोड रतलाम कृषि उपकरण रिपेरिंग, मेसर्स शुभम् सेव भण्डार महू रोड बायपास रतलाम नमकीन निर्माण, मेसर्स रत्नराज इण्डस्ट्रीज रतलाम रस्सी, मेसर्स के.एम. इंजीनियरिंग वर्कस महू रोड प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स एल.के. मेहता पोलीमर्स यूनिट-1 महू रोड प्लास्टिक सुतली, मेसर्स श्रेयांस पोलीसेक महू रोड रतलाम पीपी बेग, मेसर्स चंचल गृह उद्योग महू नीमच रोड रतलाम मसाला चक्की, मेसर्स सकलेचा इंटरप्राइजेस महू रोड रतलाम ईंट निर्माण, मेसर्स सिव प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज महू रोड रतलाम प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स चावला वायर्स महू रोड रतलाम वाईंडिंग वायर तथा न्यू भारत टायर रिमोल्डिंग वर्क्स महू रोड रतलाम टायर रिमोल्डिंग शामिल हैं। गुरुवार को चार कोरोना मरीजों ने जंग जीती, स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे रतलाम 14 मई 2020/ रतलाम में गुरुवार को चार कोरोना मरीजों ने जंग जीती, स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।भारतीय रेल ने अगली सूचना मिलने तक सभी नियमित पैसेंजर रेल गाड़ियां रद्द की , परंतु श्रमिक विशेष तथा अन्य विशेष गाड़ियां चलाई जाती रहेंगी…30 जून 2020 तक बुक की गई टिकटों की होगी सम्पूर्ण धनवापसी

रतलाम

औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति
रतलाम 14 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा गुरुवार को जिले में 12 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई।
जिन इकाईयों को अनुमति जारी की गई है उनमें मेसर्स श्री प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज महू रोड रतलाम प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स शाह इंजीनियरिंग महू रोड रतलाम कृषि उपकरण रिपेरिंग, मेसर्स शुभम् सेव भण्डार महू रोड बायपास रतलाम नमकीन निर्माण, मेसर्स रत्नराज इण्डस्ट्रीज रतलाम रस्सी, मेसर्स के.एम. इंजीनियरिंग वर्कस महू रोड प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स एल.के. मेहता पोलीमर्स यूनिट-1 महू रोड प्लास्टिक सुतली, मेसर्स श्रेयांस पोलीसेक महू रोड रतलाम पीपी बेग, मेसर्स चंचल गृह उद्योग महू नीमच रोड रतलाम मसाला चक्की, मेसर्स सकलेचा इंटरप्राइजेस महू रोड रतलाम ईंट निर्माण, मेसर्स सिव प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज महू रोड रतलाम प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स चावला वायर्स महू रोड रतलाम वाईंडिंग वायर तथा न्यू भारत टायर रिमोल्डिंग वर्क्स महू रोड रतलाम टायर रिमोल्डिंग शामिल हैं।

गुरुवार को चार कोरोना मरीजों ने जंग जीती, स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे
रतलाम 14 मई 2020/ रतलाम में गुरुवार को चार कोरोना मरीजों ने जंग जीती, स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हॉस्पिटल से बाहर आने पर कोरोना योद्धाओं का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा उपस्थित अन्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत अभिनंदन किया गया। गुरुवार को जो मरीज डिस्चार्ज हुए उनमें शिवनगर की आरती, संगीता, मोहनलाल तथा बापू नगर जावरा रोड के जाकिर सम्मिलित हैं।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर नगर निगम द्वारा रतलाम शहर में सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धुलाई की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए पानी की टंकियों के साथ ही साबुन की भी व्यवस्था की गई है अभी तक शहर में 8 स्थानों पर हाथ धुलाई व्यवस्था स्थापित कर दी गई है

भारतीय रेल ने अगली सूचना मिलने तक सभी नियमित पैसेंजर रेल गाड़ियां रद्द की , परंतु श्रमिक विशेष तथा अन्य विशेष गाड़ियां चलाई जाती रहेंगी…30 जून 2020 तक बुक की गई टिकटों की होगी सम्पूर्ण धनवापसी,

कोरोना लक्षणों के कारण यात्रा के लिए अनफिट पाए जानेवाले यात्री को भी पूरे किराए की धनवापसी

कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए भारतीय रेल ने अगली सूचना मिलने तक मेल एक्सप्रेस / पैसेंजर और उपनगरीय गाड़ी सेवाओं सहित अपनी सभी नियमित पैसेंजर गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है, परंतु श्रमिक विशेष गाड़ियां और अन्य विशेष गाड़ियां जो क्रमशः 1 मई और 12 मई, 2020 को शुरू की गई थीं, यथावत चलती रहेंगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि 30 जून, 2020 तक की अवधि के लिए यात्रा हेतु बुक की गई सभी टिकटों पर पूरी धनवापसी की जाएगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविन्द्र भाकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय रेल ने कोरोना वायरस के लक्षणों से युक्त किसी यात्री के पाए जाने पर और उसे यात्रा के लिए अनफिट पाए जाने की स्थिति में आवश्यक दिशा- निर्देश तथा किराए की धनवापसी सम्बंधी शर्तें भी जारी की हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल असिम्टोटोमेटिक यात्रियों को ही गाड़ी में प्रवेश / यात्रा करने की अनुमति होगी। यदि स्क्रीनिंग करने के दौरान कोई यात्री बहुत अधिक तेज तापमान अथवा कोविड-19 आदि के लक्षणों से युक्त पाया जाता है, तो उसे कन्फर्म टिकट होने के बावज़ूद यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे मामलों में यात्री को नियमानुसार पूरी धनवापसी की जाएगी।
(ए) पीएनआर में एक ही यात्री होने पर
(बी) एक पार्टी टिकट पर, यदि एक यात्री यात्रा करने के लिए अयोग्य पाया जाता है और उसी पीएनआर के अन्य सभी यात्री यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो उस स्थिति में सभी यात्रियों के लिए पूर्ण धनवापसी दी जाएगी।
(सी) एक पार्टी टिकट पर, यदि एक यात्री यात्रा करने के लिए अयोग्य पाया जाता है, हालांकि पीएनआर पर अन्य यात्री यात्रा करना चाहते हैं, तो उस मामले में जिसे यात्रा करने की अनुमति नहीं दी है, उस यात्री को पूर्ण धनवापसी दी जाएगी।
श्री भाकर ने बताया कि उपर्युक्त सभी मामलों के लिए प्रवेश / चेकिंग / स्क्रीनिंग पॉइंट पर यात्री को टीटीई द्वारा “एक या अधिक यात्रियों में कोविड-19 के लक्षणों के कारण यात्रा नहीं किए गए यात्रियों की संख्या” का उल्लेख करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। टीटीई प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद, यात्रा नहीं किए गए यात्रियों की धनवापसी के लिए यात्रा की तिथि से 10 दिनों के अंदर ऑनलाइन टीडीआर फाइल कर सकते हैं। वर्तमान प्रावधान के अनुसार जारी किए गए मूल टीटीई प्रमाण पत्र को यात्री द्वारा आईआरसीटीसी को भेजा जाएगा और यात्रा नहीं किए गए पार्ट / सभी यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा पूर्ण किराया वापस कर दिया जाएगा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …