Breaking News

रतलाम जिले मे थाना बिलपांक अंर्तगत नाबालिक लड़की से दुष्कर्म एवम हत्या के अपराध में फरार आरोपियों की सूचना/गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम,कलेक्टर द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन,रतलाम मे कल 23 कोरोना पोज़िटिव आए है

रतलाम,

रतलाम जिले मे थाना बिलपांक अंर्तगत नाबालिक लड़की से दुष्कर्म एवम हत्या के अपराध में फरार आरोपियों की सूचना/गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम, अपराध क्रमांक 447/20 धारा 363, 376DA, 302, 201 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट मे गैगरेप और हत्या के मामले में आरोपियों कालू निनामा,दिपला उर्फ दीपक नाहर और रवि निनामा को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शाम को जिला चिकित्सालय में उनके डीएनए के सैम्पल्स लिए गए थे। इसके बाद उन्हे पुलिस अभिरक्षा में शेष पूछताछ के लिए जीप में बिलपांक थाने ले जाया गया । थाना परिसर में जीप में से जब आरोपियों को उतारा जा रहा था, उसी दौरान दो आरोपी चकमा देकर भाग निकले।

उक्त फरार आरोपियों में से 1. रवि उर्फ गुंगा पिता रामसिंह निनामा जाति भील उम्र 20 साल निवासी गुजरपाड़ा जो गुंगा है बोल नही सकता है, जिसका कद छोटा रंग सांवला, दाहिने हाथ पर दिल व सूरज बना है । 2. दीपक उर्फ दीपला पिता नाहर निनामा जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुजरपाड़ा जिसका कद छोटा, रंग सावला तथा सीने पर बंशी व मोर बना है। दोनो आरोपियों ने नीली बनियान, हल्की नीली शर्ट, बिना जूते व जिंसी जैसी पेंट पहनी है । उक्त फरार आरोपियों की सूचना/गिरफ्तारी पर गौरव तिवारी, पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उक्त फरार आरोपियों के दिखने या इनके सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

रतलाम,

कल रतलाम के महेश नगर की 19 वर्षीय युवती काटजू नगर के 28 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर की 42 वर्ष की महिला राजेंद्र नगर हॉट् रोड के 45 वर्षीय पुरुष पीएनटी कॉलोनी के 40 वर्षीय पुरुष कस्तूरबा नगर की 50 वर्ष की महिला तेजा नगर की 62 वर्ष की महिला जवाहर नगर के 33 वर्षीय पुरुष गांधीनगर की 22 वर्षीय युवती महेश नगर के 48 वर्षीय पुरुष सैलाना के बावड़ी मोहल्ले की 15 वर्षीय बालिका सेंट्रल बैंक के सामने के 40 वर्षीय पुरुष ग्राम कोलपुरा के 50 वर्षीय पुरुष ग्राम अमरगढ़ के 55 वर्षीय पुरुष ग्राम धराड़ की 16 वर्षीय बालिका 18 वर्षीय युवक ग्राम आयाना के 35 वर्षीय पुरुष ग्राम सीखेड़ी के 24 वर्षीय युवक ग्राम खारवा कला की 50 वर्षीय महिला ग्राम शिवगढ़ के 8 लेन के 27 वर्षीय तथा 29 वर्षीय पुरुष ग्राम रामनगर तहसील अरनोद के 27 वर्षीय पुरुष जावरा की राठौड़ कॉलोनी की 31 वर्षीय पुरुष तथा यामाहा शोरूम के ऊपर महू नीमच रोड के 33 वर्षीय पुरुष बड़नगर उज्जैन के 26 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आज रतलाम जिले के कुल पॉजिटिव सैंपल 23 एक उज्जैन जिले से तथा एक सैंपल रिपीट पॉजिटिव,

कलेक्टर द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन,

कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड द्वाराजिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गहलोत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम शहर होंगे संयुक्त कलेक्टर एम एल आर्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम ग्रामीण बनाए गए हैं डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट होंगे डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन तथा डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले को कलेक्टर कार्यालय की विविध शाखाओं का दायित्व सौंपा गया है,

Check Also

देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने राजनीति को सेवा का पर्याय बनाया दीपावली मिलन समारोह खास

🔊 Listen to this रतलाम 20/Oct/2025 भारतीय जनता पार्टी का आज जो आधार है, वह …