Breaking News

रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता मंडी व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा,चार बदमाश आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है, कल फिर कोरोना का कहर जारी रहा कोरोना पोज़िटीव 26 मरिज मिले,

रतलाम,

13 नवंबर 2020,

रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता मंडी व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा,चार बदमाश आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है,
मध्यप्रदेश रतलाम जिले के पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता:विगत दिनों मंडी व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार पांच दिन पूर्व प्रताप नगर ओवरब्रिज पर मंडी व्यापारी के मुनीम से 9 लाख रुपये की लूट की वारदात का रतलाम पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम भी बरामद कर ली है।आरोपियों ने 1 और लूट की वारदात करने का भी प्रयास किया था कल पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता कर रतलाम पुलिस को मिली सफलता की जानकारी दी एसपी ने बताया की पूर्व मे 27 अक्टूबर को जितेंद्र जैन पिता मोहन लाल जैन जो कृषि मंडी मे राजेश बम्बोरिया के लिए मुनीम का कार्य करते हैं।अपने मित्र कीर्ति शर्मा के साथ.बैंक से किसानों की भुगतान करने हेतु नगद राशि लेकर बैंक से मंडी की और जा रहे थे।रास्ते में प्रताप नगर ब्रिज पर फरियादी पर 2 अज्ञात व्यक्तिओ द्वारा आंखों में मिर्ची डालकर लूट करने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुए इसी प्रकार से 07 नवम्बर को कृषि उपज मंडी रतलाम में महादेव ट्रैडर्स में मुनीम अशोक जायसवाल दोपहर करीब 2 बजे बैंक से 9 लाख रूपए निकाल कर किसानो को वितरण करने देने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते मे प्रताप नगर ब्रिज पर स्कूटी पर सवार 2 अज्ञात व्यक्तिओ द्वारा फरियादी की आंखों में मिर्ची डालकर फरियादी के पास के 9 लाख रूपय लूट लिए| जिस पर से थाना स्टेशन रोड़ पर धारा 392 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचन मे लिया गया टीम का गठन किया एसपी गौरव तिवारी ने बताया की दोनों घटित घटनाओं मे अत्यधिक समानता देखते हुए यह कार्य किसी गिरोह द्वारा किए जाने की आशंका थी व भविष्य मे भी इस प्रकार की घटना घटित होने की संभावना थी  अतः भविष्य मे इस प्रकार की घटनाओ को रोकने हेतु शहर की सीमा की नाके बंदी व सघन वाहन चेकिंग जैसे कदम उठाए गए,

रतलाम,

13 नवंबर 2020,

कल दिनांक में रतलाम के गांधीनगर के 63 वर्षीय पुरुष ग्राम सरवन की 35 वर्षीय महिला रतलाम के ऋषभ जैन नगर की 46 वर्षीय महिला ओल्ड रेलवे कॉलोनी के 32 वर्षीय पुरुष रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट के 51वर्षीय पुरुष‌ डोंगरे नगर के 63 वर्षीय पुरुष 21 वर्षीय युवती बोहरा बाखल के 62 वर्षीय पुरुष शक्ति नगर के 54 वर्षीय पुरुष जिला चिकित्सालय के 32 वर्षीय पुरुष घटला कॉलोनी की 26 वर्षीय महिला टीआईटी रोड की 60 वर्षीय महिला चौमुखी पुल के 30 वर्षीय पुरुष जावरा के राठौर नर्सिंग होम कैंपस की 38 वर्षीय महिला नीली कोठी पैलेस की 28 वर्ष की महिला ग्राम बिरमावल के 28 वर्षीय पुरुष 20 वर्षीय युवक रतलाम फ्रीगंज रोड की 60 वर्षीय महिला बांगरोद के 56 वर्षीय पुरुष रतलाम तिरुपति नगर के 14 वर्षीय बालक था वरिया बाजार के 45 वर्षीय पुरुष जावरा आदर्श नगर के 38 वर्षीय पुरुष अंबिका सिटी होम कॉलोनी पिपलोदा रोड जावरा के 26 वर्षीय पुरुष कसेरा बाजार रतलाम की 43 वर्षीय महिला लक्ष्मणपुरा के 65 वर्षीय पुरुष हाकम वाडा के 72 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 26,

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …