Breaking News

विनोद त्रिपाठी को मिलेगा केंद्रीय ग्रह मंत्री दिल्ली का “अति उत्कृष्ट सेवा पदक”

रतलाम,

20 /फरवरी /2021, 

रतलाम पुलिस मुख्यालय भोपाल ने वर्ष 2020 के लिए केंद्रीय ग्रह मंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक देने की घोषणा कर दी है रतलाम के पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय (डीआईजी ऑफ़िस) में पदस्थ सबइंस्पेक्टर एम विनोद त्रिपाठी को अति उत्कृष्ट सेवा पदक मिलेगा रतलाम से यह सम्मान पाने वाले वे पहले पुलिस अधिकारी है भारत सरकार गृह मंत्रालय पुलिस डिवीजन नई दिल्ली की सहमति पर मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जोहरी द्वारा जारी आदेश में ये पदक घोषित हुए है रतलाम ज़िले से एक मात्र श्री त्रिपाठी का चयन अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए हुआ है सेवा निवृत प्रधान अध्यापक घनश्याम त्रिपाठी के पुत्र विनोद रतलाम से पहले मंदसौर में पदस्थ रहे है वे आगर के ज़िला कोषालय अधिकारी तरुण त्रिपाठी एवं रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व सचिव, एडवोकेट एवं नोटरी अरुण त्रिपाठी के बड़े भाई है| उन्हें पदक दिए जाने की घोषणा पर शुभ चिंतकों ने हर्ष जताया है, 

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …