दमोह शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी। हुई है यहां कारण है कि जहां तहां कूड़े कचरे के ढ़ेर लगे नजर आ रहे हैं

दमोह, 

ब्यूरो रिपोर्ट, 

23 /फरवरी /2021 , 

दमोह शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी। हुई है यहां कारण है कि जहां तहां कूड़े कचरे के ढ़ेर लगे नजर आ रहे हैं देखा जा रहा है कि नियमित डोर टू डोर कचरा कनेक्शन नहीं होने की वजह से लोग घरों के बाहर सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं जो दो तीन दिन के अंतराल पर उठाया जाता है इधर कचरे के ढेरों में भोजन की तलाश में मवेशी पहुंचते हैं और ढोरो में पड़ी जानलेवा पालीथिन उनकी खुराक बन रही है ईससे साफ साफ नगर पालिका की लापरवाही सामने नजर आ रही है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …