आदिवासी छात्र संगठन सैलाना ने सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा

सैलाना,

10/03/2021,

आदिवासी छात्र संगठन सैलाना ने सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा दिनांक 08/03/2021 ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी छात्र संगठन सैलाना ने छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्ष विजय गहलोत को सौंपा रैली की शुरूआत शासकीय उत्कृष्ट हाई सेकेंडरी स्कूल सैलाना जनपद पंचायत घंटाघर बस स्टैंड मस्जिद चौराया गणेश मंदिर पैलेस चौराहा होती हुई विधायक आवास पहुंचे छात्रावास शासन के आदेश अनुसार खुल गए लेकिन नोवीं ग्यारहवीं के छात्रावास अभी तक नहीं खोले हैं पढ़ाई करने में छात्रों को काफी कठिनाई आ रही है आदिवासी अंचल में शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद है वह तुरंत शासन द्वारा खोला जाए विगत 2 वर्षों से रतलाम जिले के समस्त छात्रावास में में छात्रों के लिए 10% प्रतिशत राशि अभी तक नहीं दी गई है उसे का तत्काल दे रावटी बाजना सैलाना पिपलोदा जावरा नामली क्षेत्र में जो कॉलेज खुले है वाहपर छात्रवृत्ति पोर्टल एवं आवास का पोर्टल अभी तक नहीं खुला है तुरंत खोला जाए जिले के सभी छात्रावासों में नवीन विद्यार्थियों गत वर्ष की जो ₹5000 से अधिक राशि सामग्री हेतु दी गई है अभी तक छात्रावास में छात्रों के लिए अभी तक नहीं मिली है उसको जांच किया जाए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कॉलेज छात्रवृत्ति के साथ में जमा होती है गत वर्ष के अभी तक जमा नही हुई है घर से जो छात्र छात्राओं कॉलेज स्कूल आते हैं शासन निर्देश अनुसार स्टूडेंट को किराया 60% छूट है तो बस चालक मनमर्जी करते हैं किराया पूरा वसूला जाता है और धमकी देते हैं बस तुम्हारी बाप की है शासकीय महाविद्यालय सैलाना में जो आदिवासी क्षेत्र में आता है आरक्षण के हिसाब से यहां पर 50 प्रतिशत सीट एससी एसटी की होनी थी लेकिन वह अभी तक नहीं बढ़ाई गई है शासकीय महाविद्यालय ग्राउंड जंगल बन गया है वहां पर बाबुल एवं अन्य पेड़ बड़े बड़े हो गए हैं जहरीले जानवर भी घूमते रहते हैं जिसमें कभी छात्रों के साथ में कोई घटना भी घट सकती हैं प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी त ठीक नहीं हुआ है छात्रों की समस्या को आगामी 5 दिन अंदर निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन का वाचन आदिवासी छात्र संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सांवरिया ने किया उपस्थित आदिवासी संगठन जिला कार्यवाहक चन्दू मईड़ा दिनेश चरपोटा विकस सिंघाडा विकास बाबर विजय खराड़ी प्रदीप मईडा सुनील निनामा ईश्वर डिंडोर ईश्वर चरपोटा रमेश खराड़ी सुभाष राणा शिल्पा डोडियार एतरी भंवर अनीता मुनिया अजंता मईडा ज्ञापन में हजारों छात्र उपस्थित हुए,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …