रतलाम,
18/मार्च/2021,
अर्जुन नेका की रिपोर्ट,
रतलाम जिले के जावरा तहसिल मे आने वाला गांव हाटपिपलिया मे आज उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के टीके लगाए गए,और बताया गए है की 17 मार्च से 20 मार्च 2021 तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे जो कि अनिवार्य है और 45 वर्ष से 60 वर्ष के ऐसे व्यक्ति जिनको किसी प्रकार भी की बीमारी से ग्रसित हैं उसका उपचार पूर्व में किया जा चुका है जिसके इलाज की फाइल बनी हुई हो ऐसे व्यक्ति भी कोरोना के टीके डॉक्टर की देखरेख मे टिके लगवा सकते हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम मे सुमित्रा बैरागी ए एन एम, पीयूष डामर, आशा सहयोगिनी, सपना पोरवाल, आशा, राधा पोरवाल, रमाकांत बैरागी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुम जैन संजू बाला पोरवाल सहायिका राजू भाई कांताबाई सभी कर्मचारी उपस्थित थे,