पिपलौदा,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट।
21/03/2021,
पिपलौदा-कृषि उपज मंडी पिपलौदा में जावरा मंडी समिति सचिव सुरेश शर्मा द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।व्यापारियों द्वारा मंडी सचिव का स्वागत किया गया।साथ ही पिपलौदा मंडी व्यापारी संघ का गठन किया गया जिसमें सर्वानुमति से शैतान मल चौहान को अध्यक्ष चुना गया।संरक्षक-मोहनलाल पाटीदार, शांतिलाल दसेड़ा, विजय कुमार जैन(लाला शेठ) राजेंद्र कोठारी बनाये गये।उपाध्यक्ष-महेश जैन(मुरलि शेठ), घनश्याम पाटीदार, मनीष जायसवाल, कैलाश पाटीदार, लाइक एहमद खान को चुना गया।कोषाध्यक्ष-सुरेंद्र कुमार सुराणा, सह कोषाध्यक्ष- राहुल कोठरी ,सचिव-सुमित पटेल, सह सचिव- अनिल जैन,पप्पू भाई, मीडिया प्रभारी-रोहित पाटीदार, संघठन प्रभारी-मुकेश राठौड़, यूसुफ भाई, ओर राजेश पाटीदार(शिवा)को मनोनीत किया गया साथ ही कार्यकारिणी में व्यापारियों को जोड़ा गया इस दौरान पिपलोदा मंडी प्रभारी बालाराम मालवीय , सहित मंडी अधिकारी कर्मचारी व्यापारी तुलावटी साथी मौजूद थे ।