रतलाम,
27/Apr/2021,
मै सत्यनारायण पाटीदार ग्राम बिरमावल निवासी अपने माता श्रीमती दुर्गा देवी पाटीदार एवं पिता जी नाथूराम पाटीदार की स्मृति में एवं पाटीदार परिवार द्वारा जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ आक्सीजन सिलेंडर क्रय करने में एक आक्सीजन सिलेंडर आज हमें पाटीदार परिवार द्वारा राशि 6800/- ₹ प्राप्त हुई पाटीदार परिवार को हम प्रणाम एवं निवेदन करते हुए साधुवाद देते है
इस पुनीत कार्य मे आपके परिवार द्वारा इस शुभ भाव से अर्पण कि गई यह राशि कई मरीजों की जीवन रक्षा करनें मे सहायक होगी पुनः सभी को बहुत बहुत साधुवाद ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि श्री हरि अपने श्री चरणों में पूण्यात्मा को स्थान प्रदान करे पाटीदार परिवार द्वारा शुरू की गई अनोखी पहल समाज मे एक नई क्रांति की जागृति आयेगी,