रतलाम,
11/May/2021,
नेशनल मदर्स डे पर सम्पूर्ण भारत देश के सभी राज्यों से 350 श्रेष्ठतम कलाकारों, साहित्यकारों ,कवियों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन शान्ती फॉउन्डेशन गोण्डा( कार्य क्षेत्र-सम्पूर्ण भारत) व स्वदेश सेवा संस्थान भारत के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । जिसके आधार पर 350 श्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। इस वर्ष मदर्स डे का थीम था “मेरी प्यारी माँ” इसी पर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों को कविता,पोस्टर,लेख के माध्यम से भेजा। एस बी सागर निदेशक स्वदेश संस्थान,पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फॉउन्डेशन ने बताया कि समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशना एवं सम्मान देना।कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि माँ के कदमों तले जन्नत है उसकी सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं।सचिव गया प्रसाद ने बताया कि सभी की कलाकृति व रचना बहुत ही मार्मिक व संदेशभरी रही।लॉक डाउन के समय भी कलाकार,साहित्यकार अपनी कलम बन्द नहीं रखता उनके विचारों की कोई सीमा नहीं है। कार्यक्रम संयोजिका सुचिता साहू छत्तीसगढ़ ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को कोविड के कारण ऑनलाइन E सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर शान्ती फॉउन्डेशन गोण्डा के सचिव गया प्रसाद , संस्थापक शिव प्रसाद,कोषाध्यक्ष रमेश आनन्द,मीडिया प्रभारी संजय कुमार व स्वदेश संस्थान के निदेशक एस बी सागर ने भारत की सभी माताओं को मदर्स डे की बधाई दी व कलाकारों के इस प्रयास की सराहना की,