बिना कारण घूम रहे 50 व्यक्तियों को पकड़ा सैंपलिंग में एक पॉजिटिव निकला, जीएमसी से मरीजों के परिजनों को विधायक सभागृह में पहुंचाया गया, शहर के सभी वार्डो में मैजिक वाहनों से सब्जी पहुंचाई जाएगी, किल-कोरोना अभियान को मिल रहे जन-समर्थन से संक्रमण की चेन तोड़ने में मिल रही है सफलता : मुख्यमंत्री श्री चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कोरोना रोकथाम  के लिए “स्टीम ऑन व्हील” मोबाइल वेन का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज से  रविवार को  30 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए,

रतलाम,

16 मई 2021,

रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश पर रविवार को प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान 50 व्यक्तियों को पकड़कर लोकेन्द्र टॉकीज परिसर में बनाई अस्थाई जेल में दिन भर रखा गया। अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान, सभी पुलिस थाना प्रभारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर बिना वजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि इस दौरान 50 व्यक्तियों को पकड़ा गया जो बिना किसी कारण के शहर में घूम रहे थे। इन्हें लोकेंद्र टाकिज परिसर में बनाई गए अस्थाई जेल में भेजा गया। यहां सभी की सैंपलिंग की गई। सेंपलिंग में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया, जिसे कोविड केयर सेंटर भेजा गया। श्री गहलोत ने बताया कि बिना किसी कारण के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि गली मोहल्लों में समूह बनाकर बैठने और अकारण घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

रतलाम,

16 मई 2021,

रतलाम मे मौसम में आए अचानक परिवर्तन और तेज हवा तथा वर्षा के कारण मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद मरीजों के परिजनों को वहां की गई अस्थाई व्यवस्था से बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में शिफ्ट किया गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर विधायक सभा गृह में परिजनों के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज परिसर के समीप मौजूद परिजनों को विधायक सभागृह में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है, ताकि मौसम में आ रहे परिवर्तन के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

रतलाम,

16 मई 2021,

रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मैजिक वाहनों के माध्यम से विक्रय हेतु सब्जी की व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ की जा रही है। नागरिकों को सब्जी क्रय करने में सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से शहर के विभिन्न वार्डों में निर्धारित मैजिक वाहनों के माध्यम से यह व्यवस्था प्रारंभ होगी , जिसमें सब्जियों की दर भी निर्धारित होंगी तथा निर्धारित वजन के सब्जियों के पैकेट की व्यवस्था भी की जाएगी। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।शीघ्र ही व्यवस्था शहर में लागू होगी।

रतलाम,

16 मई 2021,

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान के अंतर्गत खुशी एक पहल संस्था के द्वारा कोरोना वारियर्स हेतु ड्यूटी स्थल पर भाप देने हेतु तैयार की गयी स्टीम ऑन व्हील मोबाइल वैन का शुभारंभ शनिवार रात्रि कलेक्ट्रेट रतलाम से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा के द्वारा किया गया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भी उपस्थित थे इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आव्हान पर लाखों वालेंटियर मै कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान से जुड़कर कोरोना की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे हैं, सरकार और समाज के सामूहिक प्रयत्नो से कोरोना नियंत्रण हो रहा है, इस दिशा में जन अभियान परिषद का ये प्रयास सार्थक होगा। संस्था अध्यक्ष हरीश जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स को उनके कर्तव्य स्थल पर ही भाप देने की व्यवस्था मोबाइल वेन के द्वारा की जायेगी। संस्था के हेल्प लाइन नम्बर 7747870418 पर कॉल कर वेन को बुलाया जा सकता है । इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, प्रगति नेचुरल के शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, अमन माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मयूरेश व्यास, यज्ञेश व्यास, भूपेंद्र गहलोत, निखिलेश सोनी, मुस्तफा मंसूरी, मोनू अग्रवाल, वात्सल्य माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

रतलाम,

16 मई 2021,

रतलाम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ  होकर रविवार को  30 व्यक्ति अपने घर लौटे। डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में  45 नए मरीज भर्ती हुए।  मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 सभी फुल है, एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं। ऑक्सीजन बेड 180 सभी फुल हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 83 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 491 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 329 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 59 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 6376, डिस्ट्रीब्यूटेड 1437, कन्ज्यूम्ड 4711, करंट स्टाक 228 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान को मिल रहे जन-सहयोग से कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने में सफलता मिल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर घट कर आज 10.68 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में तो पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम रह गई है। आज 7 हजार 106 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। करीब 12 हजार 345 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। रिकवरी दर आज 86.10 प्रतिशत रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे टीम पहुँच रही है। सर्दी-जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीज अपने इन लक्षणों को छुपाये नहीं बल्कि बतायें, ताकि उनका समुचित इलाज किया जा सके, जिससे दवाइयों की किट उन्हें उपलब्ध कराई जा सके। इस समय रिकवरी दर अधिक है। प्रदेश के 52 जिलों में कुल 354 कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए जा चुके हैं, जिसमें थोड़े लक्षण वाले रोगियों को रखा जा रहा है। इनमें वर्तमान में कुल 21 हजार 988 बेड्स हैं। इनमें से 3 हजार 240 ऑक्सीजन बेड्स स्थापित किए जा चुके हैं। बेड्स की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कुल 22 हजार 404 संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाए जा चुके हैं, जिसमें 2 लाख 69 हजार 309 से अधिक बेड्स स्थापित किए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सभी कोविड केयर सेंटर्स और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर्स में रहने वाले शत-प्रतिशत मरीजों को मेडिकल किट और हेल्थ ब्रोशर्स प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश के 313 विकासखंडों में और 50 हजार 546 ग्रामों में संकट प्रबंधन समूहों का गठन किया जा चुका है। शहरी क्षेत्र में 407 स्थानीय निकायों और 7 हजार 568 वार्ड में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया जा चुका है। पोर्टल पर अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। जिलों में भाप केन्द्रों की व्यवस्था भी की गई है। 46 जिलों में 2 हजार 158 भाप केन्द्र क्रियाशील है। कोरोना वायरस से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ राज्य एवं मध्यप्रदेश राज्य के बीच अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा को 23 मई तक स्थगित रखने के आदेश जारी किए गए हैं। ब्लैक फंगस के उपचार के लिये कम से कम 24 हजार एम्फोटेरिसिन बी-50 एमजी दवा प्रदेश को आवंटित करने हेतु केन्द्रीय राज्य मंत्री, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से अनुरोध किया गया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …