Breaking News

प्रस्फुटन समिति के द्वारा कील कोरोना अभियान पिपलौदा,

पिपलौदा,

25/May/2021,

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम के अंतर्गत निकटस्थ ग्राम शेरपुर में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के वॉलिंटियर्स द्वारा कील कोरोना अभियान में गाँव मे सेनेटाइजर का छिड़काव,आशा कार्यकर्ताओं के साथ सवास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर इस महामारी से सावधानी बरतने की सलाह दी गयी। समिति अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों में कोरोना ठीके के प्रति फैली विभिन्न भ्रांतियों को दूर कर हमारे समिति सदस्य प्रवीण गौर, दातार सिंह पंवार,पीकू राजकुमार सिंह मागदर्शक गणपत सिंह आदि द्वारा ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर रहे है। इसके साथ ही ग्राम में मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी जान अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया। उक्त जानकारी समिति के वरिष्ठ धनपाल सिंह भंडारी ने दी।
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …