रतलाम,
30/May/2021,
मुख्यमंत्री कॉविड-19 बाल सेवा योजना के अंतर्गत 173 हितग्राही बच्चों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 8 लाख 65 हजार रुपए की पेंशन राशि अंतरित कर उनसे और अभिभावकों से चर्चा की, मासूम बच्चों के सर से माता पिता का साया उठ जाना अत्यंत दुखद है जो चले गए हम वापस तो नहीं ला सकते हैं लेकिन अब इन बच्चों की जिम्मेदारी हमारी ये हमारे बच्चे हैं और कोरॉना ने हमारे कहे भाई बहनों को हमसे छीन लिया, जिसके कारण अनेक बच्चों की सीर से माता पिता का साया उठ गया अब इन बच्चों की देखभाल और पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी, हम और सरकार अब इन बच्चों के भविष्य की चिंता करेगी, बच्चों को 5 हजार रुपए प्रति माह पेंशन राशि दी जाएगी, साथ ही राशन एवं पढ़ाई की निशुल्क व्यवस्था भी की गई, अगर बच्चे 9 वी से 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं तो निजी स्कूल के लिए अभी 10,000 दिए जाएंगे, मेरे प्रिय बच्चे अगर जेईई मेंस परीक्षा पास कर कालेज में प्रवेश करते हैं तो प्रतिवर्ष डेढ़ लाख तक की फिस भी हम देंगे पढ़ाई के लिए बच्चों को लैपटॉप या टेबलेट की जरूरत पड़ेगी तो वह भी उपलब्ध कराया जाएगा अन्य योजनाओं का लाभ भी इन परिवारों को दिया जाएगा स्वामी विवेकानंद जी के पिता जी का स्वर्गवास बचपन में ही हो गया था आदि गुरु शंकराचार्य जी के पिता जी का स्वर्गवास भी बचपन में हुआ लेकिन इन्होंने समाज को दिशा दिखाइ, ये कष्ट कंटक आते हैं लेकिन इसी के बीच हमें रास्ता बनाना है मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं आप सभी को आगे बढ़ाने में, मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा इसलिए आप मेहनत कीजिए सफलता आपके कदम चूमेगी हम सब मिलकर इन बच्चों की मदद करेंगे और उन्हें एहसास नहीं होने देंगे कि उनके मां बाप नहीं है मैं सभी कलेक्टर्स से कहना चाहता हूं कि कोरोना के अलावा भी अगर अभिभावक विहीन बच्चे हैं तो उनकी मदद भी की जाएगी,
 Bharat24x7News Online: Latest News
Bharat24x7News Online: Latest News
				 
		
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					