श्योपुर,
04/Jun/2021,
रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,
अफवाहों पर ध्यान ना दे डरे नही वेक्सीनेशन जरूर करवाएं श्योपुर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव हेतू चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक ने श्योपुर श्री राम धर्मशाला केंद्र पर पहुंचकर कोविड 19 शिल्ड लगवाई तथा प्रदेश सहित श्योपुर जिले के विकलांगों में प्रचार प्रसार कर विकलांगों को वेक्सीन लगवाने का आग्रह भी किया! विकलांगजनों की विशेष स्थिति के कारण उनका तक पंक्ति में लगना संभव नहीं है, इस कारण अधिकतर विकलांग कोरोना कैम्प में टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं! प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक ने श्योपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता कर विकलांगजनों की विशेष स्थिति के कारण पंक्ति में लगाए बिना ही कोरोना टीकाकरण करवाने की मांग रखी। प्रशासन द्वारा यह मांग स्वीकृत करते हुए इसकी व्यवस्था दिनांक 2 जून को श्योपुर के श्री राम धर्मशाला एवं रामद्वारा मैरिज गार्डन में की गई, और श्योपुर कलेक्टर महोदय द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया की श्योपुर जिले के विकलांगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही आने देंगे! इससे टीकाकरण से वंचित रह गए विकलांगजनों के लिए राहत हुई,