Breaking News

विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक द्वारा अभावग्रस्त का सहयोग,

श्योपुर,

रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,

05/Jun/2021,

श्योपुर जिला की बड़ौदा तहसील के ग्राम कुहांजापुर में एक निर्धन मजदूर व्यक्ति राधेश्याम जाटव के नाबालिक बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई। विकलांग बल के मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष विनोद पाठक ने इसकी सूचना फेसबुक के माध्यम से मिलते ही मदद हेतु स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र वर्मा द्वारा अपनी दो महीने की विकलांगता पेंशन निर्धन परिवार को भिजवाई। इस व्यक्ति की पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है, तीन बेटियां हैं, इसके पास कोई आवास या किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र भी नहीं है, न ही किसी वोटिंग लिस्ट में नाम है, इस कारण शासन से सहायता भी सम्भव नहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक ने महिला बाल विकास परियोजना के अधिकारी कैलाश राय से फोन पर वार्ता कर उस निर्धन परिवार को आंगनबाडी के माध्यम से पहचान पत्र बनवाने का आग्रह भी किया।

Check Also

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,

🔊 Listen to this रतलाम 05/May/2025 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास …