जर्जर भवन गिराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी से की मांग,

पिपलौदा,

19/Jun/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

नगर के वार्ड क्रमांक 4 में बना वर्षो पुराना पोस्ट ऑफिस भवन व पुराना थाना काफी जीर्ण शीर्ण हो चुका है व बारिस के दिनों में जनहानि होने की आशंका का देखते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे से इसे गिराने हेतु मांग की। इस भवन को गिराने हेतु पूर्व पार्षद प्रफुल जैन द्वारा भी काफी समय से प्रयास किये जा रहे है व कई बार आवेदन भी दिए जा चुके है। विगत वर्ष में बारिस के दौरान यहां की जीर्ण शीर्ण दीवार गिरने से कुछ बच्चे बाल बाल बचे थे। पुनः इस प्रकार की घटना ना हो इसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने जर्जर भवन गिराने हेतु आश्वस्त किया व नगर परिषद इंजीनियर को 3 दिन में भवन गिराने हेतु निर्देशित किया पूर्व पार्षद जैन ने बताया कि वार्ड नं.3,4 व 7 के मध्य स्थित इस जर्जर भवन के समीप में बने रास्ते से कई लोगो का प्रतिदिन आवागमन होता है व कोई जन हानि नही हो इसको लेकर कई बार आवेदन निवेदन भी किया गया है अनुविभागीय अधिकारी के आश्वासन से वार्डवासियों को एक उम्मीद जगी है इंजीनियर भूपेष धारू ने बताया कि पूर्व में भी पीडब्ल्यू अधिकारियों को लिखित अवगत करवा चुके है व अभी पुनः अवगत करवाया गया है अगर फिर भी जवाब नही आता है तो जन हानि ना हो व जन भावना को देखते हुए जर्जर भवन गिरा दिया जावेगा,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …