Breaking News

श्योपुर जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले ढोढर के सेमल्दा गांव में दो घरों से 14 लाख की चोरी होने के बाद शुक्रवार-शनिवार रात चोरों ने बड़ौदा के रतोधन में वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया है। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवर, रुपये, कपड़े और गृहस्थी का सामान सहित करीब 6 लाख रुपये का माल चुराकर ले गए हैं।

श्योपुर,

20/जून/2021,

रामस्वरूप गुर्जर,

श्योपुर जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले ढोढर के सेमल्दा गांव में दो घरों से 14 लाख की चोरी होने के बाद शुक्रवार-शनिवार रात चोरों ने बड़ौदा के रतोधन में वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया है। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवर, रुपये, कपड़े और गृहस्थी का सामान सहित करीब 6 लाख रुपये का माल चुराकर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार रतोदन निवासी रामदयाल बैरवा पुत्र शंभूदयाल बैरवा ने बताया कि शुक्रवात रात 10 बजे खाना खाकर वह घर के बाहर स्वजनों के साथ सो रहे थे। जबकि कमरे की बाहर से कुंदी लगी थी। रात करीब डेढ़ बजे जब उन्हें सर्दी लगी तो वह चादर लेने के लिए कमरे में गए। कुंदी निकालकर गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला। इस पर श्री बैरवा को शक हुआ, क्योंकि गेट के दूसरी तरफ की कुंदी खराब थी इसलिए वह बगल वाले कमरे से पीछे गए तो देखा कि दीवार में बड़ा छेद था। उन्होंने बच्चे को छेद के जरिए अंदर भेजा तो कुंदी बनियान से बंधी मिली। बच्चे ने कुंदी खोली तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोर बक्सा खोलकर सोने का एक मंगलसूत्र, चांदी की करधोनी 200 ग्राम, चांदी की जंजीर, एक जोड़ी बिछिया और 7 हजार रुपये ले गए। श्री बैरवा के मुताबिक वह मजदूरी करता है, जबकि पत्नी घर पर कपड़े सिलती है। चोर यहां से करीब 70 हजार रुपये का सामान समेटकर ले गए हैं। चोरों ने दूसरी वारदात गिर्राज जाट पुत्र रामरतन जाट निवासी रतोदन के यहां की। श्री जाट की पत्नी रिश्तेदारी में गई थी। जबकि शनिवार रात श्री जाट अपने बेटे के साथ बगल वाले कमरे में कूलर के पास सो रहे थे। एक कमरे में ताला लगा हुआ था। चोर कमरे का ताला काटकर अंदर घुसे और कमरे में रखे 93 हजार रुपये और नए कपड़ों के साथ अन्य गृहस्थी का सामान चुराकर ले गए हैं। श्री जाट की पत्नी कीर्ति का कहना है, कि घर में रुपये मकान बनाने के लिए रखे हुए थे। चोरों ने यहां भी दिया वारदात को अंजाम, रतोदन गांव में चोरों ने मोहन गौड़, कैलाश माली और रामसिंह जाट के यहां भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है, कि कैलाश माली के यहां से चोर सोने के जेवर के साथ करीब 2 किलो चांदी के जेवर ले गए हैं। इसी तरह मोहन और रामसिंह जाट के यहां से भी सोने-चांदी के जेवर, रुपये सहित अन्य सामान समेटकर ले गए हैं। चोर पांच घरों से करीब 6 लाख रुपये का माल समेटकर ले गए हैं। डायल 100 खराब, इसलिए भी आ रही है परेशानी, यहां बता दें, कि बड़ौदा थाना प्रभारी मनोज झा ने चोरी सहित अन्य वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रात में गश्त बढ़ा दिया है, लेकिन पिछले कुछ समय से थाने की डायल 100 खराब है। ऐसे में प्राइवेट वाहन से गश्त करना पड़ रहा है। उक्त वाहन में हूटर, सायरन आदि भी नहीं होते हैं। इसलिए कुछ परेशानी आ रही है। टीआइ झा का कहना है, कि वह जल्द ही चोरी करने वाली गैंग को पकड़कर खुलासा कर देंगे। थाना प्रभारी बड़ौदा का कहना हैं कि रतोदन गांव में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे,

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this