शहरी क्षेत्र रतलाम में बुधवार को कुल 26 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा, अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ का टीकाकरण का विशेष सत्र बुधवार को आयोजित किया जाएगा,

रतलाम,

23/Jun/2021,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए रतलाम शहर में कुल 26 स्थान निर्धारित किए गए हैं । इन सभी स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा रतलाम शहर में रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा, गुरु रामदास स्कूल विनोबा नगर, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी, संत नामदेव पब्लिक स्कूल कोमल नगर, सिंधु गुरुद्वारा मोहन नगर, काश्यप सभागृह सांगोद रोड, राधाकृष्ण माध्यमिक विद्यालय दीनदयाल नगर, सरस्वती स्कूल अमृत सागर, मानस भवन मोती नगर, ज्योति कान्वेंट स्कूल बालाजी नगर, सब्जी फरोश जमात खाना सायर चबुतरा, संत मीरा स्कूल थावरिया बाज़ार, जमातखाना शेरानीपुरा, काजी खान मस्जिद जावरा रोड, लायंस हॉल पावर हाउस रोड, रंगोली गार्डन गीता मंदिर रोड, माहेश्वरी धर्मशाला कसेरा बाजार, जाट धर्मशाला सुतारों का वास, आईएमए हॉल राजेंद्र नगर, मदरसा तालीमुन कुर आन, सूरज हॉल वेदव्यास कॉलोनी, घटला रेलवे हॉस्पिटल, (केवल रेल्वे कर्मचारियों के लिए), इप्का (केवल इप्का कर्मचारियों के लिए), डीआरएम ऑफिस (केवल कोविशिल्ड का दूसरा डोज़), न्यू कलेक्ट्रेट (विदेश जाने वालों के लिए), पुराना कलेक्ट्रेट ( केवल को वैक्सीन का दूसरा डोज़) पर वैक्सीनेशन किया जाएगा,

रतलाम,

23/Jun/2021,

रतलाम जिले में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों का कोविड-19 कोविशिल्ड दूसरे डोज़ टीकाकरण के लिए विशेष सत्र का आयोजन बुधवार 23 जून को स्थान न्यू कलेक्टर कार्यालय महू रोड रतलाम पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा सत्र में शैक्षणिक प्रयोजन हेतु विदेश यात्रा करने वाले छात्र, रोजगार संबंधी प्रयोजन हेतु विदेश यात्रा करने वाले व्यक्ति, टोक्यो ओलंपिक गेम में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी, एथलीट का टीकाकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विशेष सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले पात्र हितग्राही कोविशिल्ड संबंधी दूसरा टीका का डोज 28 दिन के अंतराल पर लगाया जाएगा टीका लगवाने के लिए इच्छुक हितग्राही को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण (मोबाइल नम्बर 9993988841) के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज वेरीफाई कराने होंगे । शिक्षण उद्देश्य के लिए प्रवेश प्रस्ताव अथवा सम्बध्द औपचारिक दस्तावेज, क्या व्यक्ति पूर्व से ही किसी विदेशी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत है, अध्ययन को सतत रखने हेतु विदेश यात्रा करना चाहता है, रोजगार संबंधी साक्षात्कार अथवा ऑफर लेटर, टोक्यो ओलंपिक गेम्स में सम्मिलित होने हेतु नामांकन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोग दस्तावेज वेरीफाई कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर न्यू कलेक्ट्रेट में केवल 28 दिन के अंतराल पर कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। यह सुविधा केवल उल्लेखित श्रेणियों के लोगों के लिए ही मान्य रहेगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आयोजित छात्र पोर्टल संबंधी कारणों से निरस्त किया गया था यह सत्र अब बुधवार को आयोजित किया जाएगा ,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …