मल्हारगढ़,
26/July/2021,
बंशीदास बैरागी,
मल्हारगढ़ जहरीली शराब के सेवन से पिपलीया थानांतर्गत खखराई में तीन अनुसुचित जाती के युवा मनोहर पिता लक्ष्मण बागरी 45,घनश्याम पिता रायसिंह 40, श्यामलाल पिता मोडीराम 21 की मृत्यु होगई थी। ओर पर्वत सिंह व मुरली को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर मन्दसौर निजी चिकित्सा लय में भर्ती करवाया गया था।
पूरे मामले को लेकर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस ने अध्यक्ष अनिल शर्मा व कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मनोज शर्मा को सौपा जिसमे बताया गया की गई कि आबकारी विभाग,व पुलिस शराब माफियाओं की मिली भगत से क्षेत्र में जहरीली शराब का धंधा बेखोफ चल रहा है। इसी कारण खखराई में तीन युवकों की अकाल दुःखद मृत्यु होगई व दो युवक जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे है। सरकार की गलत आबकारी नीति के चलते प्रदेश में जहरीली शराब से कई मोते हो चुकी है ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक व आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा को मंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नही रह गया है इन्हें तत्काल अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही जहरीली शराब से दिवंगत हुवे परिवारों को दस दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता व ईलाज रत व्यतियो को दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल मिलना ही चाहिए। साथ ही पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच भी होना चाहिए व दोषियों को बगैर राजनीतिक दबाव के कठोर सजा मिलनी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो देवड़ा पर हो हत्या का मुकदमा कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो उनकी नाकामी के चलते ही यह घटना घटित हुई है।इनको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है इन्हें तत्काल स्तीफा दे देना चाहिए परशुराम सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस के लगातार दबाव के बाद जहरीली शराब के शिकार हुए पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन ने शासकीय योजना के तहत दो दो लाख तुरंत स्वीकृति किए गए है । इस मौके पर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अजहर हयात मेव, पूर्व अध्यक्ष लियाकत मेव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजेश मालेचा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अरविंद सोनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष जंहागिर बाबू भाई मंसुरी,टेलर, महामन्त्री अनिल मुलासिया, अजय श्रीमाल, गोपाल भारती, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मोजूद थे,