रईस मंसूरी बने पिपलोदा नगर कांग्रेस अध्यक्ष,

पिपलोदा,

28/July/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी,

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री कुंवर भारत सिंह , रतलाम ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत,कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यूसुफ कड़पा एवं हिम्मत  श्रीमाल पूर्व जनपद अध्यक्ष जावरा की अनुशंसा पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी पिपलोदा दक्षिण के अध्यक्ष दिलीप राव मंडलोई द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।नियुक्ति पत्र देते समय मो.रऊफ कादरी,ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी, गुरुचरण गुजराती,अर्जुन सिंह, समरथ पाटीदार, आदि उपस्थित थे।मंसूरी की नियुक्ति पर पिपलोदा के शेलेन्द्र कटारिया,बाबू शाह,राजेश टोपी, रमेश परमार,मुमताज अली,आदि कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयाँ दी,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …