जिले में अब तक 479.9 मि.मी. वर्षा दर्ज, सेवानिवृत्ति पर श्री विनोद कुमार पाठक को जनसंपर्क विभाग ने दी विदाई, फल, मसाला एवं औषधि फसलों का उत्पादन हो रहा है जिले में, चार सड़क निर्माण कार्य पूर्ण, 24 कार्य प्रगति पर, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना में जिले के 15 आवेदकों को मिले नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री ने वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए, बाल सेवा योजना में 37 हितग्राही लाभान्वित, खुशियों की दास्तां- कुंवरपाड़ा में हुआ जल समस्या का निदान, ग्रामीणों को नल से मिल रहा है जल, प्लेसमेंट ड्राइव में 21 युवाओं को मिला, आईटीआई परिसर में हुआ आयोजन, जावरा रोजगार मेले में 134 युवाओं का चयन,जिला पंचायत सीईओ ने किया जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण,विश्व खानपान सप्ताह का आयोजन एक अगस्त से,

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

जिले में अब तक 479.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 371.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 100-2 मिलीमीटर औसत वर्षा अधिक हुई है। जिले में गत 24 घंटो के दौरान शुक्रवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 8.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 1 मिलीमीटर, जावरा में 3 मिलीमीटर, ताल में 2 मिलीमीटर, पिपलौदा में 14 मिलीमीटर, बाजना में 14 मिलीमीटर, रतलाम में 14 मिलीमीटर, रावटी में 1.4 मिलीमीटर तथा सैलाना में 20  मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम में सहायक वर्ग 2 के पद पर पदस्थ विनोद कुमार पाठक 38 साल की शासकीय सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए। जिला जनसंपर्क कार्यालय पर श्री पाठक को भावभीनी विदाई दी गई। जिला जनसंपर्क अधिकारी शकील अहमद खान ने श्री पाठक का शाल, श्रीफल से सम्मान कर स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया। श्री खान ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद वे अपना समय परिवार एवं समाज के हित में व्यतीत करें और अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों को निभाएं। इस अवसर पर श्री पाठक का स्वागत चंद्रशेखर राठौड़, नरेंद्रसिंह डोडिया, आशीष दशोत्तर, जितेंद्र अग्रवाल, हेमेंद्र उपाध्याय, नगेंद्रसिंह झाला एवं स्टाफ सदस्यों ने किया। श्री पाठक ने अपने अभिवादन के प्रत्युत्तर में कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पूरा सेवाकाल निर्विघ्न संपन्न हुआ। जनसंपर्क विभाग की सेवाएं उनकी स्मृतियों में सदैव बनी रहेगी। सेवाकाल के दौरान इंदौर, उज्जैन, खरगोन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच एवं रतलाम ज़िलों में कर्तव्य निर्वहन के दौरान सभी का पूर्ण सहयोग मिलने पर उन्होंने आभार व्यक्त किया।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम जिले में फल, सब्ज़ी, मसाला, पुष्प तथा औषधीय फसलों का उत्पादन प्रचुर मात्रा में किया जा रहा है। किसानों को उद्यानिकी फसलों से जोड़ने के साथ ही शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ प्रदान कर इन फसलों के प्रति आकर्षित किया जा रहा है। जिले में 92592 हेक्टेयर क्षेत्र में इन फसलों का उत्पादन हो रहा है। कलेक्टर पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन इन फसलो के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में फल उत्पादन के तहत 12070 हैक्टेयर रकबे में अमरूद, नींबू, संतरा, एप्पल बेर, अंगूर, अनार, ड्रैगन फ्रूट एवं स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किया जा रहा है । सब्ज़ी के 31018 हैक्टेयर में मटर, प्याज, गोभी वर्गीय, आलू एवं टमाटर का उत्पादन किया जा रहा है। मसाला फसलों के तहत 42064 हेक्टेयर रकबे में लहसुन, मेथी, मिर्च एवं धनिया का उत्पादन हो रहा है । इसी प्रकार पुष्प फसलों में 4460 हेक्टेयर रकबे में गेंदा, गुलाब, गुलदाउदी फसलों का उत्पादन हो रहा है। औषधीय फसलों के तहत 2980 हेक्टेयर रकबे में तुलसी, चंद्रसूर, इसबगोल, कालमेघ का उत्पादन हो रहा है। उक्त सारी फसलों का उत्पादन नवीन कृषि तकनीक के माध्यम से प्राप्त कर कृषक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम जिले में पहुंच मार्गो का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जिले में 4 मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं जबकि 24 कार्य प्रगति पर हैं। मलवासा से पालखेड़ी काकड़ का 2.50 किलोमीटर का मार्ग 44.23 लाख की लागत से पूर्ण किया जा चुका है । इसी प्रकार रिंगनिया से सुराणा का 3.2 किलोमीटर का मार्ग 147.92 लाख की लागत से पूर्ण किया जा चुका है। मलवासा नयापुरा से नरसिंहगढ़ खेड़ा मार्ग 4.1 किलोमीटर का 123.18 लाख की लागत से पूर्ण किया जा चुका है। जड़वासाखुर्द से बरवनखेड़ी काकड़ से रतलाम खाचरोद मार्ग 4 किलोमीटर का 85.94 लाख की लागत से पूर्ण किया जा चुका है। जिन 24 सड़क निर्माण कार्य का कार्य प्रगति पर है उनमें ताल से करवाखेड़ी, माधवपुर- असावती, बलवन फंटा मार्ग, हसन पालिया, सरसी, जावरा-उज्जैन मार्ग, मावता-कालूखेड़ा, ढोढर- बड़ावदा मार्ग, रिंगनोद कलालिया से लेबड़-नसीराबाद मार्ग, सेमलिया से रीछाचांदा मार्ग, जावरा पिपलोदा मार्ग से पंचेवा-सुखेड़ा मार्ग, पॉलिटेक्निक जावरा पहुंच मार्ग, बंबोरी से धनेश्वर मार्ग, बरगढ़ फंटा से भैसाना मार्ग, भेसोला से करमदी नागदा मार्ग, भग्गासेलोत से रावटी पहुंच मार्ग, बरखेड़ा कला से जोगनी माता मंदिर मार्ग, भावगढ़खेड़ी से नागेश्वर मार्ग, रतलाम मोरबनी, उमर-रावटी- बाजना मार्ग, गुनावद बरबोदना भूतिया मार्ग, रतलाम बाजना कुशलगढ़ मार्ग। इसके अतिरिक्त रतलाम रिंग रोड निर्माण, बरखेड़ा से रुपापाड़ा पहुंच मार्ग, कोटडा से मोतिया कोटडा मार्ग, बागरियों की खेड़ी गोवर्धन पुरा मार्ग रामगढ़ से नारायणगढ़ मार्ग, तंबोलिया से उमरबट्टा मार्ग, बरडापाटड़ा से ब्याटोक मार्ग, डूमाहेडा से फाचरिया होते हुए चापानेर बड़ौदा तक का मार्ग की निविदा आमंत्रण की कार्रवाई की जाना है।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना के अंतर्गत पात्र आवेदकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए। रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सभी आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए । इस अवसर पर सीइओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया आदि उपस्थित थे। जिले में जिन आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए उनमें आशुतोष पत्नी स्वर्गीय श्रीमती सीमा श्रीवास्तव निवासी रतलाम, नवीन कुमार डामोर पिता स्वर्गीय भालचंद्र डामोर ग्राम चिखलिया, अमित वर्मा माता स्वर्गीय श्रीमती सौरभ वर्मा निवासी पंचेड, मोहित मालीवार पिता स्वर्गीय श्री मांगीलाल मालीवार ग्राम मऊखेड़ी, कमलसिंह देवड़ा पिता स्वर्गीय शंभूसिंह देवड़ा रामरहीम नगर रतलाम, अभिमाएल लिंकन माता श्रीमती स्टेला लिंकन निवासी रतलाम, पीयूष बिलवानिया पिता स्वर्गीय कैलाशचंद्र  निवासी बेड़दा, हेमंत भंवर माता स्वर्गीय श्रीमती राजुल भंवर निवासी अलकापुरी, राकेश पिता स्वर्गीय कमल मईडा निवासी सैलाना, श्रीमती रामी पति स्वर्गीय श्री रमेशचंद्र गणावा निवासी मऊड़ीपाड़ा सैलाना, राजेश परिहार माता श्रीमती वरदीबाई निवासी ग्राम धामनोद, श्रीमती सपना अग्रवाल पिता स्वर्गीय श्री फकीरचंद्र दायमा निवासी ताल, महेंद्रसिंह पिता स्वर्गीय श्री ईश्वरसिंह सोलंकी निवासी दीनदयाल नगर, आलोक श्रीवास्तव पिता मदनलाल श्रीवास्तव निवासी रतलाम, श्रीमती संध्या पिता अवधेश बौरासी निवासी रतलाम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ! उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति हेतु 32 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। इनमें से 15 आवेदन पत्रों में समिति की अनुशंसा के आधार पर पात्र जाए पाए जाने पर इन्हें अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई। 4 आवेदन पत्र में आवेदन कर्ताओं द्वारा डबल ऑनलाइन आवेदन किए गए। आदिवासी विकास विभाग के 5 प्रकरणों में जिले में पद रिक्त नहीं होने से आवेदन भोपाल प्रेषित किए गए। जल संसाधन विभाग के एक प्रकरण में प्रकरण भोपाल प्रेषित किया गया‌।  7 आवेदन अपात्र पाए जाने पर निरस्त किए गए।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना के अंतर्गत से 37 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। फास्ट केयर योजना में दो तथा स्पॉन्सरशिप योजना में 62 हितग्राहियों की गैर संस्थानिक देखभाल की जा रही है। जिले में विभाग के आंगनवाड़ी भवन 963 स्वीकृत है इनमें से 778 पूर्ण हो चुके हैं। लाडली लक्ष्मी योजना में 1570 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 2152 हितग्राही अब तक लाभान्वित हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण आहार वितरण किया जा रहा है। आंगनवाड़ी में गर्भवती, धात्री माताओं को भी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम जल जीवन मिशन से रतलाम जिले के गांव में जल समस्या का स्थाई निदान हो रहा है जहां ग्रामीणों को पूर्व में दूरदराज से पानी लाना पड़ता था वही अब मिशन ने उनकी परेशानी का हल कर दिया है। अब उनको घरों में ही नल से जल्द मिल रहा है। सैलाना विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कुंवरपाड़ा में भी जल जीवन मिशन से जल समस्या का निदान हो चुका है। कुंवरपाड़ा के आदिवासी बाशिंदे अब अपने घरों में ही नल से जल प्राप्त कर रहे हैं जबकि पूर्व में कुंवरपाड़ा के स्त्री-पुरुष दूर हैंडपंप से पानी लाते थे। लगभग  900 आबादी वाले कुंवरपाड़ा गांव में शासन द्वारा 50 लाख रूपए वहन करके नल जल योजना क्रियान्वित की गई है। विगत अप्रैल माह से गांव में नल से जल उपलब्ध कराया गया। गांव तीन फलियों में बंटा हुआ है। फलियों में दूरी होने के कारण गांव की पहाड़ी पर संपवेल बनाया गया जिसके जरिए दूर-दूर तक घरों में ग्रेविटी फोर्स से पानी पहुंच जाता है। योजना से गांव के 200 घर लाभान्वित हुए हैं। सैलाना मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव कुंवरपाड़ा की सरपंच नर्मदाबाई पारगी बताती हैं कि पहले हमारे गांव में जल समस्या थी, ग्रामीणों को दूर हैंडपंपों से पानी लाना पड़ता था। कई बार हैंडपंप में पानी नहीं मिलने से विकट परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन ने हमारे गांव की जन समस्या का स्थाई निदान कर दिया है। गांव वाले खुश हैं, शासन को धन्यवाद देते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

रतलाम शुक्रवार  को हीरो मोटो कोर्प लिमि. हलोल (गुजरात) द्वारा कम्पनी ट्रेनी पद हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया रतलाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में उक्त प्लेसमेंट ड्राइव  केवल उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों के लिए आयोजित किया गय था। आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 150 छात्र उपस्थित हुए जिसमें 137 छात्र पात्र थे। पात्र  प्रशिक्षणर्थियों में 104 प्रशिक्षणार्थी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए उनमें से 31 छात्रों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया। चयनित प्रशिक्षणर्थियों को 14000 से 15000 हजार प्रतिमाह के वेतन पर गुजरात प्रदेश के हालोल जिले में रोजगार दिया जाएगा।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम शुक्रवार को जिले के  जावरा में रोजगार मेला आयोजित हुआ जिसमें 168 युवा उपस्थित हुए। इनमें से 134 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया। 18 युवा ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए। रोजगार मेले में 10  जिला स्तर की स्थानीय कंपनियों ने मेले भाग लिया। इसके पूर्व 27 जुलाई को सैलाना में भी रोजगार मेला आयोजित हुआ था। आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि सैलाना रोजगार मेले में 111 युवा उपस्थित हुए, 61 युवाओं का चयन हुआ तथा 18 ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए। सैलाना रोजगार मेले में जिला स्तर की आठ  स्थानीय कंपनियों ने  भाग लिया।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम जिले मे चल रहे जल जीवन मिशन हर घर  नल से जल योजनाओ के कार्यो के तहत घोड़ा खेड़ा, नंदलई, चिकलिया, धोलका ग्रामों का भ्रमण कर योजना के अंतर्गत किये गए कार्यो व हर घर पर नल से पर्याप्त मात्रा में पानी पहुँच रहा है कि नहीं, ग्रामों में घूम कर महिलाओं से व ग्रामीणजनो से चर्चा कर व योजना मे जल प्रदाय के माध्यम से सही स्थति का पता लगाया। साथ ही ग्रामीणजनो से कहा कि योजना से इसी तरह लम्बे समय तक पानी मिलता रहे, इस लिए आप लोग जलकर की राशि भी एकत्रित करे ताकि व्ययस्थित  रूप योजना का संचालन-संधारण हो सके। सीईओ श्रीमती मीनाक्षीसिंह ने कार्यो की सरहना की। स्कूल, आंगनवाडी व योजना में शेष रहे कार्यो को जल्दी से पूर्ण करने की बात कही। ग्राम धोलका में लम्बे समय से नलजल योजना के कार्य पूर्ण न होने पर सम्बधित अधिकारी तथा ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य पूर्ण करने की बात कही। साथ ही  कार्यपालन यंत्री व उपयंत्री को अभी तक की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों के कहने पर ग्राम चिकलिया में वर्तमान पेयजल स्त्रोत तालाब में होने की वजह से वैकल्पिक स्त्रोत तलाशने को कहा। इस अवसर पीएचई कार्यपालन यंत्री पी.के. गोगादे, सहायक यंत्री एस.के. मईडा, जिला सलाहकार आनंद व्यास, उपयंत्री एम.के. पण्डित, डी.सी. कथिरिया, बबन बेनल आदि उपस्थित थे।

रतलाम,

30 जुलाई 2021,

रतलाम स्तनपान शिशुओं को आवश्यक पोषण प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है। स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनियाभर के शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए हर वर्ष एक से 7 अगस्त तक “विश्व स्तनपान सप्ताह” मनाया जाता है। संचालक महिला-बाल विकास श्रीमती निधि निवेदिता ने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रति वर्ष जन्म लेने वाले 14 लाख बच्चों में से केवल 4.8 लाख बच्चों को जन्म के तुरंत बाद जीवन रक्षक खीस (कोल्स्ट्रम) मिलता है। लगभग 9 लाख बच्चे इससे वंचित रहते हैं। उन्होंने बताया कि केवल 8 लाख बच्चों को 6 माह तक माँ का दूध दिया जाता है, 5.8 लाख बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। जन्म से 24 घंटे के बाद स्तनपान शुरू कराने से शिशुओं के मौत का खतरा 2.4 गुना बढ़ जाता है। श्रीमती निवेदिता ने बताया कि स्तनपान एवं ऊपरी आहार से शिशु मृत्यु दर में 19 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। परिवार के सदस्यों को यह समझना आवश्यक है कि स्तनपान विशेष रूप से विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाने में सक्षम है, क्योंकि यह सीधे माँ से रोग प्रतिकारक क्षमता को स्थानांतरित करके शिशु की रोग प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत कर देता है। संचालक श्रीमती निधि निवेदिता ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह पर सभी जिलों में साप्ताहिक वेबिनार, स्थानीय भाषा में स्लोगन का पोस्टर एवं वीडियो का प्रचार, मीडिया का संवेदीकरण, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सफल गाथाओं का संकलन कर रेडियो में प्रसारण, डिजिटल पिक्चर स्टोरी प्रतियोगिता, पोषण प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …