रतलाम जिले में अब तक 488.1 मि.मी. वर्षा दर्ज, समीक्षा बैठक आज होगी, आज होगी रतलाम जिले में 88 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा, सैलाना क्षेत्र में 15 स्थानों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन होगा, पिपलोदा क्षेत्र में 8 स्थानों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन होगा, जावरा क्षेत्र में 19 स्थानों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन होगा, बाजना में 14 स्थानों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन होगा, रतलाम बाजना क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाम्बुखादन, छावनी भाभर, ठीकरिया, झारनिया, संदला, हेवाड़ादामखुर्द, हलीवाड़ा भगोरा, चिकनी, बालक छात्रावास क्रमांक 2 रावटी, ग्राम पंचायत जाबड़, घटलिया, नायन, कोटड़ा, अमलीपाड़ा के केंद्रों पर विशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा, आलोट क्षेत्र में 13 स्थानों पर कोविशिल्ड  का वैक्सीनेशन किया जाएगा,

रतलाम,

02अगस्त 2021,

रतलाम जिले में अब तक 488.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 393 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 95.1 मिलीमीटर औसत वर्षा अधिक हुई है। जिले में गत 24 घंटो के दौरान रविवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 4.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 3 मिलीमीटरजावरा में 10 मिलीमीटर, ताल में 2 मिलीमीटरपिपलौदा में 5 मिलीमीटरबाजना में 3 मिलीमीटररतलाम में 3 मिलीमीटर, रावटी में 1.2 मिलीमीटर तथा सैलाना में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

रतलाम,

02 अगस्त 2021,

रतलाम जिले में संचालित गौशाला (तालिदाना, खोजनखेड़ा, भूतिया, खामरिया, आबूपुरा एवं खजुरीदेवडा) के संचालन के सम्बंध में 02 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक मे उपसंचालक पशु  चिकित्सा, सीईओ जनपद पंचायत, गोशाला संचालन समिति के अध्यक्ष/प्रमुख, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच (प्रधान) सम्मिलित होंगे।

रतलाम,

02 अगस्त 2021,

रतलाम जिले में सोमवार को कोविड-19 का वैक्सीनेशन जिले के 88 केंद्रों पर किया जाएगा। रतलाम शहर के 6 केंद्र पर कोविशिल्ड के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर के  शिवनगर स्कूल, रेडक्रॉस भवन वीरियाखेड़ी रोड, अशोक नगर जामिया सिमरोल मदरसा, डीआरएम ऑफिस दो बत्ती रोड, काश्यप सभागृह सागोद रोड, ऑनर्स स्कूल दिलीप नगर रोड पर कोविशिल्ड  के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल और माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार के केंद्रों पर कोविशिल्ड  के केवल दूसरे डोज़  का वैक्सीनेशन किया जाएगा। न्यू कलेक्टरेट रतलाम के केंद्र पर विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए कोविशिल्ड  के दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा  आईएमए हॉल राजेंद्र नगर स्थित केंद्र पर को वैक्सीन के केवल दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा । रतलाम शहर के रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा एवं लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास के केंद्रों पर को वैक्सीन के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा । रतलाम ग्रामीण के ग्राम कांडरवासाकुआझागरसिखेडीधराड़पलासपलसोड़ीसरवड़रामपुरियाराजपुराधामनोद में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

रतलाम,

02 अगस्त 2021,

रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में ग्राम सुंडी, केलदा, बावड़ी भामट, सौसर, दौलतपुरा, सोनगढ़, बसिन्द्रा, ठीकरिया, मकोडिया रुंडी, चावड़ाखेड़ी, भल्ला का माल, डूंगरा पुंजा, बड़ी खुर्द में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

रतलाम,

02 अगस्त 2021,

रतलाम जिले के पिपलोदा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय आयाना, ग्राम पंचायत कंचनखेड़ी, ग्राम पंचायत बरगढ़, आंगनवाड़ी चौरासी बड़ायला, ग्राम पंचायत कांसेर, आंगनबाड़ी बड़ायला सरवन के केंद्रों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

रतलाम,

02 अगस्त 2021,

रतलाम जावरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत लसूडिया जंगली, बरडिया गोयल, शक्करखेड़ी, सुजानपुरा, गढ़ावदिया, कमलिया, भैसाना, मोयाखेड़ा, बटवाडिया, भूतेड़ा, हिंगोरिया धांधु, बालक छात्रावास बड़ावदा, महात्मा गांधी स्कूल जावरा, नगर पालिका टाउन हॉल 1 जावरा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, भगतसिंह कॉलेज जावरा, टोल नाका पेट्रोल पंप जावरा, अंबेडकर भवन जावरा, मच्छी भवन जावरा के केंद्रों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

रतलाम,

02अगस्त 2021,

रतलाम राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक रविवार को संपन्न हुई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वसूली में तेजी लाएं। अगस्त माह में 3 करोड रुपए वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कई राजस्व अधिकारियों द्वारा काम में ढिलाई बरतने पर कलेक्टर द्वारा उनके प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। इस तारतम्य में जावरा तहसीलदार को शोकाज नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के 3 माह से ज्यादा लंबित प्रकरण शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। वसूली समीक्षा के दौरान रतलाम ग्रामीण तहसीलदार को 15 लाख रूपए अगस्त माह में वसूली का लक्ष्य दिया गया। पिपलोदा तहसीलदार को 5 लॉख रुपए तथा बाजना तहसीलदार को 10 लाख रूपए वसूली का लक्ष्य दिया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी अपनी कार्यशैली में कसावट लाएं, ढीलाढीला रवैया नहीं चलेगा। आमजन का सिस्टम में विश्वास बने। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा की गई। भू-आवंटन ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए। धारणाधिकार में प्रकरण दर्ज करने के लक्ष्य दिए गए। डायवर्शन की एंट्री खसरे में करने के लिए समय सीमा तय की गई। रतलाम शहर एवं जावरा तहसीलदारों को 20 अगस्त तथा शेष तहसीलदारों को 15 अगस्त तक कार्य समाप्ति के निर्देश दिए गए। स्वामित्व योजना की समीक्षा की गई। जो पटवारी काम नहीं करते हैं उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा स्वामित्व योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में सम्मिलित है, इसके लिए दिन-रात कार्य करके लक्ष्य पूरा किया जाए। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को 5-5 मंदिरों को चिन्हित कर जनसहयोग से जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए। अगली बैठक में सूचीबद्ध कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। कोरोना टीकाकरण की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए। किसी भी कैंप में 400 से कम टीकाकरण नहीं हो सुनिश्चित करने को कहा गया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …