पिपलोदा,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
02/अगस्त/2021,
पिपलोदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार दिनांक 07 अगस्त को अन्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना है । जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय सांसद गण ,विधायक गण एवं सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदेश भर में उचित मूल्य की दुकानों पर समारोहपूर्वक खाद्यान्न सामाग्री का वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को 10 कि. ग्रा. राशन बैग में रखकर वितरित किया जाएगा । कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टी.वी के माध्यम से दिखाया जाएगा ,वर्षाकाल को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर बरसाती टेंट की व्यवस्था की जाए ,नगर की दोनो उचित मूल्य की दुकानो पर पीले कलर से रंगाई ,पुताई करवाई जाए एवं आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जाए एवं कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का पालन किया जाए एवं सभी हितग्राहियों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जाए। निरीक्षण के दौरान दोनो दुकानों के नोडल अधिकारी ललित पूरी गोस्वामी ,भेरूलाल धनगर एवं दुकान संचालक नारायण सिंह पंवार ,महेंद्र सिंह नरोका उपस्थित थे।