अंचल में धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन पिपलौदा में,

पिपलौदा,

19 सितंबर 2021,

पिपलौदा नगर सहित क्षेत्र में गणेश विसर्जन धूमधाम के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। नगर की रोजड़ी नदी उफान पर होने से नगरवासियों ने नवीन बस स्टैंड पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर उन्हें विसर्जित किया। वही ग्राम आम्बा में सरदार पटेल युवा उत्सव समिति द्वारा गणेश विसर्जन किया। पंडित महेशचंद्र चौधरी द्वारा पूजा-अर्चना की गई।पिपलौदा में निकली भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते- झूमते नजर आये। इस दौरान भक्तगणों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया और गणपति बप्पा मोर्या, अगले बरस फिर जल्दी आना के जयकारे भी लगाए। गणपति के जयकारों से समूचा माहौल भक्तिमय बन गया। इस अवसर मानमल नांदेचा,जितेंद्र शर्मा,आनंदीलाल राठौर,पूर्व पार्षद प्रफुल जैन,नगर सुरक्षा समिति के विशाल परमार,चिराग भंडारी गणेश उत्सव समिति केशरपुरा के विकास धनगर,आकाश शर्मा,हीरालाल धनगर व पुलिस बल मौजूद था।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …