Breaking News

रतलाम नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे श्वानों के बधियाकरण में बनाई गई मॉनीटिरिंग समिति में HCFSA संस्था के सदस्य अमूल्य योगदान दे रहे है,

रतलाम, 

24/Dec/2021,

संस्था की सचिव पल्लवी टाक ने सर्वप्रथम अपनी संस्था का परिचय देते हुए बताया कि हमारी संस्था दिल्ली द्वारा रजिस्टर्ड संस्था है।इस संस्था का मूल उद्देश्य बेजुबानों पर हो रहे अत्याचार को रोकना, आवाज उठाना,उनका उपचार करना। यह संस्था लोगों को बेजुबान जानवरों के प्रति किस प्रकार का व्यवहार किया जाना चाहिए, उन्हें किस प्रकार अपना दोस्त बनाया जा सकता है उसके प्रति जागरूक कर, साथ ही प्रकृति हमारे विश्व धरोहर है व पर्यावरण ही हमारा जीवन हैं हमें पर्यावरण को बचाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए भी कार्य करते रहना हैं ।आज पर्यावरण को जो क्षति पहुँच रही है उसको कैसे रोका जाए इस हेतु भी HCFSA संस्था निरंतर कार्य कर रही है इस संस्था की संस्थापक,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मालती गुप्ता जी, एवं।उनके मार्गदर्शन में रतलाम में भी एक टीम गठित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष आशा जी गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष सरोज गुप्ता , जिला सचिव पल्लवी टाक, जिला कार्यकारिणी सदस्य में वेदप्रकाश जी ,अर्पित उपाध्याय, विशाल सक्सेना, विशाल उपाध्याय आदि सदस्य कार्यरत है यह बहुत ही सक्रिय रूप निरंतर प्रकृति के सेवादार हैं  नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारीया के नेतृत्व में श्वानों के बधियाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें HCSFA संस्था का महत्वपूर्ण पूर्ण सहयोग रहेगा । यही आशा करते है कि ये अभियान पूर्ण रूप से सफल हो ताकि श्वानों की आबादी से, उनके शहर में बढ़ते झुंड के कारण लोगों पर जो श्वान बाइट हो रही है उससे निजात मिल सके शहर के जागरूक नागरिकों से निवेदन करते हैं कि आप भी हमारे इस काम मे सहयोगी बने। आप भी अपने स्तर पर उनके लिए भोजन पानी,दूध की व्यवस्था कर उनकी देखभाल मे नगर की मदद करे,

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …