Breaking News

कल शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई रतलाम में, तीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दो वेतन वृद्धि रोकी गई, किसान अपने मोबाइल से कर सकेंगे गेहूं उर्पाजन के लिए पंजीयन,वित्तीय अनियमितता रोजगार सहायक से 4 लाख 20 हजार रुपए वसूल किए जाएंगे, अनुसूचित जाति समुदाय के विकास और कल्याण के लिए जरूरत पड़ने पर नई योजनाएँ बनाई जाएँगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 फरवरी को प्रदेश में संत रविदास की जयंती मनाई जाएगी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा,

रतलाम,

31 जनवरी 2022,

कल रतलाम मे 30 जनवरी को कलेक्टोरेट सहित जिले के शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया गया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, एस.डी.एम. अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, कार्यालय अधीक्षक प्रभाकांत उपाध्याय, स्टेनो इरफ़ान खान, सहायक संचालक महिला बाल विकास आर.के. मिश्रा, तहसीलदार गोपाल सोनी  तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

रतलाम,

31 जनवरी 2022,

रतलाम जिले में द्वारा अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं शिशु पंजीयन की उपलब्धि अत्यंत कम होने के कारण महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। इस क्रम में संबंधित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समय सीमा में पत्र का उत्तर ना दिए जाने के कारण 3 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर लघु शास्ती आरोपित करते हुए दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पीठ ब्लॉक बाजना में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ममीता खराड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रीतम नगर पीएचसी बिलपांक की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्गा मालवीय, उप स्वास्थ्य केंद्र  तालोद, ब्लॉक खारवा कला की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजुला शर्मा की  2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है ।

रतलाम,

31 जनवरी 2022,

रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा हेतु किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसान द्वारा निम्नलिखित स्थानों/तरीकों से पंजीयन कराया जा सकेगा। कृषकों के लिए स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, पूर्व वर्षों की भांति सहकारी समिति, एसएचजी, एफपीओ, एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। किसानों को 50 रूपए शुल्क के साथ पंजीयन व्यवस्था के लिए एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से किया जा सकता है।

रतलाम,

31 जनवरी 2022,

जिले के आलोट जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कलसिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2017-18 में शौचालय निर्माण हेतु जारी प्रोत्साहन राशि की अनियमितता पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिड़े द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। वित्तीय अनियमितता पर ग्राम रोजगार सहायक कमलसिंह परिहार से 4 लाख 20 हजार रुपए वसूल किए जाएंगे। उसे राशि बैंक खाते में जमा करने के लिए आदेशित किया गया है। राशि जमा नहीं करने पर रोजगार सहायक के विरुद्ध पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। बताया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत कलसिया में शौचालय निर्माण के लिए जारी प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपए प्रति हितग्राही के मान से 35 हितग्राहियों के घरों में बिना शौचालय निर्माण किए ही पोर्टल पर फर्जी जियो टैग करके राशि का ऑनलाइन भुगतान अन्य बैंक खातों में दर्ज कर गंभीर वित्तीय अनियमितता की गई।

रतलाम,

31 जनवरी 2022,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 फरवरी को संत रविदास जयंती पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी। अनुसूचित जाति समुदाय के विकास और कल्याण के लिए आवश्यकता हुई तो नई योजनाएँ बनाई जाएँगी। मुख्यमंत्री चौहान सीहोर के शाहगंज में अहिरवार समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीब परिवार के बच्चों के लिए नि:शुल्क किताबें, छात्रवृत्ति एवं हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस भी दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करा रही है, जिससे गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ जीवन-यापन कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का सम्मान किया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे गरीब परिवारों को जीवन निर्वाह में कोई कठिनाई नहीं आए। उन्होंने कहा कि छोटे व्यवसायियों को कोरोना काल में फिर से व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री स्व-निधि तथा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपए बिना ब्याज के दिए जा रहे है। आयुष्मान कार्ड के जरिए अब कोई भी गरीब व्यक्ति अच्छे से अच्छे प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त बनें, इसके लिए स्व-सहायता समूह के माध्यम से अनेक आर्थिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक माह प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को 200 करोड़ रुपए का बैंक लिंकेज कराया जा रहा है। प्रदेश के कई स्व-सहायता समूह उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने शाहगंज नगरीय निकाय द्वारा वार्ड नंबर 4 एवं 5 में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य निकायों को शाहगंज से सीख लेते हुए व्यवस्थित और सुंदर ढंग से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा सकता है। शाहगंज के वार्ड नंबर 4 तथा 5 में प्रधानमंत्री आवास योजना में 176 मकान बनाए गए हैं और 44 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत हुए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन व्यक्तियों की कोरोना काल में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भेंट कर समूह की आर्थिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद  माकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत तथा अहिरवार समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद उपस्थित थे।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …