रतलाम का सांस्कृतिक वैभव विलक्षण है विधायक श्री काश्यप स्थापना दिवस की संध्या पर हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, हाउस बुकिंग कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बुलाकर कमिया पूछें, संतुष्ट होने के बाद हैंडओवर करें कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने परशु राम विहार कॉलोनी का निरीक्षण किया

रतलाम,

06 फरवरी 2022,

रतलाम स्थापना दिवस की शाम सांस्कृतिक संध्या से सराबोर हुई। गुलाब चक्कर में आयोजित रतलाम गौरव दिवस आयोजन में विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम का सांस्कृतिक वैभव विलक्षण है। यहां की प्रतिभाओं ने देशभर में नाम रोशन किया है। प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे आयोजन हमारे इस वैभव में और वृद्धि करते हैं  कार्यक्रम की शुरुआत श्री काश्यप ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, रतलाम स्थापना दिवस महोत्सव समिति के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा, मोहनलाल धभाई, गोपाल शर्मा , प्रदीप उपाध्याय, अशोक पोरवाल, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया, उपायुक्त विकास सोलंकी भी मौजूद रहे। स्वागत उद्बोधन मुन्नालाल शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया । आभार मंगल लोढ़ा ने व्यक्त किया।

रतलाम का गौरव गान हुआ,

सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने रतलाम का गौरव गान किया। राजेश पंडित एवं ग्रुप के कलाकारों संगीता जैन, जितेंद्र चौहान मनोज जोशी, पुलकित निगम सहित रिदम ग्रुप के दिनेश भंवरिया, कहना है बैंड के असीम पंड्या एवं कलाकारों ने प्रभावी प्रस्तुति दी। सरलास डांस ग्रुप ने अंशु मिश्रा के नेतृत्व में सामूहिक नृत्य के माध्यम से लोक संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता की प्रस्तुति दी।

गुलाब चक्कर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ,

विधायक श्री काश्यप एवं उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर गुलाब चक्कर के सौंदर्यीकरण एवं बैंडस्टैंड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। गुलाब चक्कर में उक्त कार्य जनभागीदारी से होना हैं, जिसके माध्यम से रतलाम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, कलाप्रेमी नागरिक ,अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

रतलाम,

06 फरवरी 2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही परशुराम विहार कॉलोनी का निरीक्षण किया। कॉलोनी में प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 22 आवास निर्मित कराए गए हैं। इनमें 14 ईडब्ल्यूएस तथा शेष एल 1, एल 2 टाइप के आवास हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों द्वारा हाउस बुकिंग कराई गई है उन प्रत्येक व्यक्ति को उसके आवास पर बुलवाकर पूछे कि कोई कमी तो नहीं है। उसके द्वारा बताई गई कमी की पूर्ति की जाए, उसके बाद ही उसे हैंडओवर किया जाए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, संपदा अधिकारी नायब तहसीलदार पूजा भाटी, प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक राजेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे। कॉलोनी में प्राधिकरण द्वारा योजना के तहत आवास निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है। संभवत: 15 मार्च तक हैंडवर कर दिए जाएंगे। कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस आवासों की कीमत 11 लाख रुपए है तथा एल 1 आवासों का मूल्य 29 लाख तथा एल 2 आवासों का मूल्य 32 लाख रुपए है। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भिड़े ने कलेक्टर को निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने विभिन्न टाइप के आवासों में अंदर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया।

गंगा सागर कॉलोनी क्षेत्र में वृक्षारोपण देखा,

परशुराम विहार कॉलोनी के निरीक्षण पश्चात कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम गंगासागर  कॉलोनी के समीपस्थ क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा किए गए वृक्षारोपण को देखने पहुंचे। क्षेत्र में लगभग 8000 पौधे लगाए गए हैं जिनको नियमित रूप से सिंचित किया जा रहा है। कलेक्टर ने मौजूद कार्यपालन यंत्री श्री मोहम्मद हनीफ शेख को निर्देशित किया कि प्रत्येक पौधे का थाला बड़े आकार में रखें ताकि ज्यादा मात्रा में पानी एकत्रित हो सके। इससे कम प्रयासों में अधिक सिंचाई पौधों में हो सकेगी। इस क्षेत्र से मांगल्य मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण की संभावना पर भी कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त के साथ विचार किया गया।

प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गंगासागर कॉलोनी के समीपस्थ बंजली क्षेत्र में बनाए गए प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। यहां पर नगर निगम द्वारा 192 एलआईसी, 224 ईडब्ल्यूएस आवास निर्मित किए गए हैं। कॉलोनी में अधोसंरचना निर्माण प्रगति पर है। सामने खाली पड़ी भूमि पर 163 प्लाट डिवेलप किए जा रहे हैं जिनके समतलीकरण तथा पहुंच मार्ग के लिए कलेक्टर ने निर्देशित 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …