मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी देने के लिए कैंप आयोजित, ज्यादा मात्रा में कचरा प्रोड्यूस करने वालों को कचरा निष्पादन की समझाईश दी गई, आईटीआई रतलाम में रोजगार मेला 11 फरवरी को, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी, किसान हरिकृष्ण बलराम तालाब से सिंच रहे हैं 30 बीघा जमीन,

रतलाम,

10/Feb/2022,

जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का जिले में सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि युवा अधिकारिक रूप से योजना का लाभ ले सके। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा ने शासकीय आईटीआई रतलाम में युवाओं को योजना की जानकारी दी और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया विगत दिवस मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी युवाओं को देने के लिए रतलाम के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में कैंप आयोजित किया गया था,

रतलाम,

10/Feb/2022,

 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। शहर की होटले, प्रतिष्ठान, मैरिज गार्डन, कार्यालय इत्यादि स्वच्छ रहे, ज्यादा मात्रा में कचरा प्रोड्यूस करने वाले होटल, संस्थान, प्रतिष्ठान आदि अपना कचरा निष्पादन स्वयं करें। इसके लिए एक बैठक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम राजेश शुक्ला, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे। इसके अलावा शहर के मैरिज गार्डन संचालक, होटल प्रतिष्ठान संचालक विशेष रुप से बैठक में बुलाए गए थे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को बताया कि प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर को सुंदर वातावरण देने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं, इसके तहत सबसे स्वच्छ कौन प्रतियोगिता विभिन्न कार्यालयों, होटल प्रतिष्ठानों, मैरिज गार्डन इत्यादि के मध्य आयोजित की जाएगी और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जैसा कि इंदौर में होटल्स के मध्य कंपटीशन आयोजित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है। इससे होटल की रैंकिंग बढ़ने से व्यावसायिक दृष्टि से भी होटल प्रतिष्ठान को फायदा होगा कलेक्टर ने ज्यादा मात्रा में कचरा प्रोड्यूस करने वाले होटल्स तथा अन्य संस्थानों के संचालकों से कहा कि वे अपने स्तर पर कचरा निष्पादन की व्यवस्था करें जैसा कि इंदौर में किया जा रहा है। संस्था, होटल अपने परिसर में कंपोस्ट खाद बनाने की व्यवस्था कर सकती है और उसका विक्रय किया जा सकता है। कलेक्टर ने पॉलीथिन के उपयोग को हतोत्साहित करने का भी आग्रह किया। कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छता के पैरामीटर्स पर खरा उतरने  तथा स्वच्छ कंपटीशन तैयारी के लिए एक माह का समय दिया जा रहा है बैठक में नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर14420 के बारे में भी बताया गया जिस पर कॉल करके सेप्टिक टैंक तथा सफाई संबंधी समस्या की जानकारी दी जा सकती है, शिकायत की जा सकती है। नगर निगम द्वारा 24 घंटे में समाधान किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल ऐप की जानकारी भी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि जिन संस्थानों द्वारा स्वच्छता के मापदंडों पर खरा उतरा जाएगा उनको नगर निगम के संपत्ति कर में भी छूट दी जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि ज्यादा मात्रा में कचरा उत्पादित करने वालों के यहां पर कचरा एकत्र करने हेतु नगर निगम द्वारा एक वाहन विशेष की व्यवस्था की जाएगी जो सिर्फ ज्यादा मात्रा में कचरा प्रोड्यूस करने वालों के यहां पहुंचेगा और कचरा एकत्र करेगा। बैठक में बताया गया कि होटलों तथा रेस्टोरेंट में स्वच्छ्ता संबंधी मूलभूत सुविधा तथा पैरामीटर्स पर नंबर दिए जाएंगे। इसके तहत होटल में 4 डस्टबिन रखने पर 30 नंबर, होटल से निकलने वाले गीले कचरे को होटल परिसर में ही प्रसंस्करण करने पर 40 नंबर, कोविड से संबंधित सुरक्षा अपनाने पर 40 नंबर, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से संबंधित वाल पेंटिंग करवाने पर 40 नंबर, होटल को प्लास्टिक मुक्त एवं पॉलीथीन मुक्त बनाने पर 40 नंबर मिलेंगे, इसी तरह कई  और बिंदुओं पर अलग-अलग नंबर दिए जाएंगे। सभी होटल मालिकों को निर्धारित समय देकर प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए कहा गया। कुल 17 मापदण्डों के 565 नंबर में से सबसे ज़्यादा नंबर लाने वाले होटल को स्वच्छ होटल का प्रमाण पत्र दिया जाएगा,

रतलाम,

10/Feb/2022,

 शासकीय आईटीआई परिसर रतलाम में 11 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा पात्र युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 23 वर्ष आयु के केवल पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कंपनी प्रा वर्ष 2016 से 2021 की अवधि के  50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं तथा 60 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई के उत्तीर्ण युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी फीटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, पेंट टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस, ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक तथा ऑटोमोबाइल पदों के लिए भर्ती करेगी चयनीत युवाओं को 20100 रूपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। कैंटीन, डॉरमेट्री सुविधाएं, सब्सिडाइज्ड रेट पर मिलेंगी। रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से होगा। इच्छुक युवा अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, कक्षा दसवीं तथा आईटीआई उत्तीर्ण की मार्कशीट छायाप्रति साथ लावे,

रतलाम,

10/Feb/2022,

म.प्र. शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी, जिसका पंजीयन फरवरी से 5 मार्च तक ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जाना है उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विजय चौरसिया ने बताया कि जिले में विकासखण्ड रतलाम में 13, जावरा में 13, पिपलौदा में 8, सैलाना में 3, बाजना में 2 तथा आलोट में 26 इस प्रकार जिले में कुल 65 केन्द्र पंजीयन हेतु स्थापित किए गए हैं जिसके लिए केन्द्रवार नोडल एवं 6 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही अन्य माध्यमों एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र तथा सायबर केफे पर भी किसान पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है किसान पंजीयन करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खाता-खसरा के साथ पंजीयन केन्द्रों पर उपस्थित हो। किसानों से अनुरोध है कि चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर अधिक से अधिक संख्या में केन्द्रों पर पहुंचकर पंजीयन करवाएं जिससे आपकी फसल का उपार्जन किया जा सके,

रतलाम,

10/Feb/2022,

 रतलाम जिले के ग्राम धराड़ के रहने वाले किसान हरिकृष्ण ने बलराम तालाब योजना का फायदा उठाया है। पहले वे पानी की कमी से सिंचाई नहीं कर पाते थे परंतु बलराम तालाब जबसे बना है वह अब लगभग 30 बीघा जमीन की सिंचाई कर लेते हैं। इससे उनका उत्पादन बढ़ गया है और समृद्धि में वृद्धि हुई है। बलराम का कहना है कि पानी की कमी से पहले में कम पानी वाली फसलों की खेती करते थे इससे उत्पादन कम होता था लेकिन जब से पानी की समस्या दूर हुई है उनकी फसलों का उत्पादन बढ़ गया है हरिकृष्ण बताते हैं कि पहली पानी की कमी के कारण चने की उन्नत किस्में डेढ़ से पोने दो क्विंटल प्रति बीघा ही उत्पादन होता था जो अब बढकर तीन से साढ़े तीन क्विंटल प्रति बीघा हो गया है। इसी प्रकार शरबती एवं अन्य गेहूं प्रति बीघा ढाई से तीन क्विंटल के स्थान पर चार से पांच क्विंटल तथा नकदी फसल लहसुन की प्रतिबीघा 10 से 12 क्विंटल के स्थान पर 16 से 20 क्विंटल हो गया है। इस प्रकार मेरी कृषि आय में 50-60 हजार रुपए साल की अलग से आमदनी बढ गई है। पानी की कमी के कारण पूर्व में देसी किस्मों की फसलें बोता था, अब मैं उन्नत किस्मों की फसलें गेहूं, चना, मटर इत्यादि पैदा करता हूं जो ऊंची दर पर बाजार में बिकती है। इस प्रकार बलराम ताल ने मेरी दशा बदल दी है और परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है। इस योजना के तहत मुझे बहुत लाभ मिल रहा है,

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …