Breaking News

रतलाम मे खनिज विभाग ने रेत का अवैध भंडारण जप्त किया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 22 अप्रैल को भोपाल में संयुक्त वन प्रबंधन, आबकारी विभाग अपनी कार्रवाइयों की संख्या बढ़ाएं शहर में रेत के अवैध भंडारण पर खनिज विभाग करें कार्रवाई कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश,

रतलाम,

22 अप्रैल 2020,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिला खनिज विभाग द्वारा सक्रियता से कार्य करते हुए गुरुवार को शहर के उकाला रोड, सैलाना बरबड रोड पर खनिज बालू रेत के अवैध परिवहन एवं भंडारण की जाँच की गई| बरबड़ मे बालाजी सेंट्रल होटल के सामने बालाजी तोल काँटा पर दिनेश पिता जगन्नाथ जादव द्वारा किये गये खनिज बालू रेत के अवैध भंडारण को जप्त किया गया| कार्यवाही के दौरान बालू रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जप्त कर पुलिस थाना औधौगिक क्षेत्र रतलाम की अभिरक्षा मे रखा गया| जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि विभाग के अमले ने रतलाम से सालाखेड़ी चौकी के बीच मे बालू रेत के अवैध परिवहन की जाँच के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज बालू रेत के अवैध परिवहन मे जप्त कर होम गार्ड लाइन रतलाम की अभिरक्षा मे रखा गई बालू रेत के अवैध भंडारण के सम्बन्ध मे कार्यवाही निरंतर जारी है|

रतलाम,

22 अप्रैल 2020,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 22 अप्रैल को भोपाल में संयुक्त वन प्रबंधन अंतर्गत गठित वन समितियों एवं प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के क्षमता वृद्धि सह जागरूकता प्रशिक्षण सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए रतलाम जिले से भी वन समितियों के सदस्य रवाना हुए उनकी बसों को रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर से पूर्व विधायक सैलाना संगीता चारेल तथा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा हरी झंडी दिखाई गई इस अवसर पर जिला वन मंडल अधिकारी डी एस डुडवे भी उपस्थित थे, भोपाल सम्मेलन में रतलाम जिले की वन समितियों के लगभग 250 सदस्य शामिल हो रहे हैं उनकी बसों को सैलाना शिवगढ़ तथा बाजना से भी रवाना किया गया,

रतलाम,

22 अप्रैल 2020,

राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में विभिन्न माफियाओं, अतिक्रमणकर्ताओं, मिलावटखोरों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा गुरुवार को आयोजित एक बैठक में की गई। कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अब तक सीमित संख्या में कार्रवाई की गई है इसमें वृद्धि की जाए। इसी प्रकार जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर में रेत के अवैध भंडारण की सूचनाएं मिली है वहां पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की जाए। उक्त बैठक में डीआईजी सुशांत सक्सेना, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम राजेश शुक्ला, सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव, जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, फूड एंड  ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश जमरा उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि सैलाना रोड, ऊकाला रोड पर रेत के अवैध भंडारण की सूचना मिली है वहां एक्शन ली जाए। खनिज अधिकारी ने बताया कि सज्जन मिल क्षेत्र में रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की गई है।

फूड एंड ड्रग 30 अप्रैल तक 40 लाख रूपए की वसूली करेगा,   

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भंडारण की अनुमति नहीं दी जा रही है इसलिए उसके विरुद्ध एक्शन ली जाए। कलेक्टर ने कहा कि खनिज विभाग अभी सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। विभाग अब अपनी कारवाईयो में सख्ती लाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खनिज विभाग को जहां फोर्स की आवश्यकता होगी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि खनिज विभाग कार्रवाइयों की संख्या में बढ़ोतरी करें, मासिक लक्ष्य तय किए जाएं। इसी प्रकार के निर्देश जिला आबकारी विभाग को दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आबकारी निरीक्षक को लक्ष्य प्रदान किया जाए। प्रत्येक माह 200 प्रकरण विभाग द्वारा बनाए जाएं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि आबकारी विभाग की खंडवार समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने फूड एंड ड्रग विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा की। विभाग के निरीक्षकों द्वारा दुकानों, प्रतिष्ठानों से प्राप्त किए गए सैंपल्स के फेल होने, मिथ्या छाप होने की स्थिति में अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा अर्थदंड किया जाता है। समीक्षा में कलेक्टर ने पाया कि जिले में अर्थदंड के 40 लाख रुपए की वसूली की जाना शेष है। विभाग द्वारा अपर कलेक्टर न्यायालय के आदेश का शत-प्रतिशत पालन नहीं किया जा रहा है। इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर पुरुषोत्तम द्वारा निरीक्षक जमरा को आगामी 30 अप्रैल तक संपूर्ण 40 लाख रुपए की राशि वसूल करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही समीक्षा में कलेक्टर ने यह भी पाया कि फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर्स द्वारा जिले के सैलाना तथा बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में ही ज्यादा संख्या में सैंपल्स प्राप्त किए जा रहे हैं जो युक्तियुक्त नहीं है। इस पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर कलेक्टर को निर्देशित किया कि वे सभी फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर को सैंपल लेने के स्थान और दुकानों, प्रतिष्ठानों के संबंध में दिशा-निर्देशित करेंगे। इंस्पेक्टर के साथ एक नायब तहसीलदार भी रहेगा। सभी इस्पेक्टर प्रतिदिन 5 सैंपल प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार विगत दिनों मिर्ची पावडर के सेम्पल फेल हुए थे, कलेक्टर ने दीनदयाल नगर तथा ब्राह्मणों का वास के दो दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि बायोडीजल के अवैध पंप पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आबकारी सहायक आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग के पास मात्र एक मुख्य आरक्षक तथा 12 आरक्षक हैं। बीमारी अथवा अन्य कारणों से आरक्षकों द्वारा अवकाश पर रहने के कारण सामान्य परिस्थितियों में मात्र 5 या 6 का अमला उपलब्ध रहता है जो कार्रवाईयों के लिए पर्याप्त नहीं होता है। इस पर कलेक्टर द्वारा कहा गया की कार्रवाइयों के लिए अतिरिक्त स्टाफ के रूप में होमगार्ड के जवान विभाग को उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर द्वारा पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया गया कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको सजा दिलवाई जाए।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …