प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना की शेष राशि का भुगतान शीघ्र करें, राधेश्याम मीणा मूंडला

श्योपुर,

27/अप्रैल/2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना/भावान्तर व अन्य लंबित शेष राशि का भुगतान शीघ्र करवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है । पत्र में बताया गया की वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के तहत खरीदी गई प्याज की प्रोत्साहन राशि प्रदेश के 20 जिलों में जारी कर दी गई है तथा शेष जिलों में लंबित राशि का भुगतान शीघ्र करवाया जावे । प्याज खरीदी के लिए एक स्थाई योजना बनाई जावे ताकि प्याज के अधिक मूल्य किसान को प्राप्त हो सके तथा प्याज मूल्य नियंत्रित भाव पर आमजन को प्राप्त हो सके । म.प्र. राजपत्र दिनांक मई 2019 के द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत अधिरोपित मंडी शुल्क/ प्रोत्साहन योजना राशि को क्रमशः तत्काल स्थाई रूप से लागू किया जावे ।प्रदेश के समस्त मंडियों में विभिन्न योजनान्तर्गत किसानों की शेष राशि का भुगतान अविलंब करवाया जावे । प्रदेश की मंडियों में फसल विक्रय की राशि के तत्काल भुगतान सहित किसानों को प्रदान विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा करवाकर क्रियान्वित करने करने की मांग की है ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …