त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खतम किए जाने के विरोध में ओबीसी महासभा श्योपुर की बैठक संपन्न,

श्योपुर,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

15/ May/2022,

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में 21 मई को बुलाए गए मध्यप्रदेश बंद को सफल बनाने के लिए आज ओबीसी महासभा के जिला कार्यालय श्योपुर पर सभी समाजों के जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई जिसमें 21 तारीख के बंद की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई जिसमें गुर्जर समाज,मीणा समाज, माली समाज, शिवहरे समाज,लोधी समाज, सेन समाज, वाल्मीकि समाज, कुशवाहा समाज, कोरी समाज, बैरवा समाज ने बंद को समर्थन दिया साथ ही सर्वसम्मति से सियाराम सुमन को कार्यक्रम संयोजक चुना गया आयोजन समिति में भूरे सिंह कुशवाहा जसवंत मीणा लोकेंद्र गुर्जर विष्णु मीणा राधेश्याम गुर्जर नजम इकबाल घासीराम गुर्जर रवि बाल्मीकि भागचंद पानडोलिया शंकर सुमन कोमल गुर्जर कपिल सेन महेंद्र सेन गौरी शंकर प्रजापति आदि को सदस्य बनाया गया
इस अवसर पर रामलखन लक्ष्मण सिंह गुर्जर नवलसिंह कुशवाहा देवेंद्र कुशवाह रामू शिवहरे राजेश लोधी नासिर खान रमेश शाक्य शिवा शिवहरे जितेंद्र बिट्ठल विपिन सोनकर महेश सिंह रामअवतार बनवारी लाल रावत गणेश सुमन रामराज सुमन आदि उपस्थित रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …