रतलाम,
24 मई 2022,
रतलाम में जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गईं। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, एसडीएम कृतिका भीमावद, डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन द्वारा आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए लगभग 107 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को दिशा निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में सैलाना तहसील के ग्राम खानाया का टापरा (भामट) निवासी कैलाश ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा विगत तीन वर्षों से नहर बांधने के लिए पंचायत के मंत्री को आवेदन दिया जा रहा है परन्तु मंत्री द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाकर हर नए-नए कागज मंगवाए जाकर प्रार्थी को मानसिक रुप से प्रताडित किया जाता है। कृपया प्रार्थी को नहर बांधने हेतु राशि देने की कृपा की जाए। आवेदन निराकरण हेतु सीईओ सैलाना को प्रेषित किया गया है। ग्राम अमरपुराकला तहसील रावटी निवासी तोलसिंग सिंगाड ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी की शामिलात खाते की कृषि भूमि ग्राम अमरपुराकला में स्थित है तथा ग्राम अमरपुराकला में तालाब बनाया जा रहा है जिससे प्रार्थी की भूमि डूब में आ रही है और प्रार्थी को आज दिनांक तक मुआवजा नहीं मिला है। साथ ही गांव के ही कुछ लोगों द्वारा प्रार्थी की कृषि भूमि में से रास्ता निकाला जाकर मुआवजा में आपत्ति लगाई जा रही है। प्रार्थी द्वारा इस सम्बन्ध में रावटी पुलिस थाने में शिकायत भी की गई है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। अतः इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही की जाए। आवेदन एसडीओपी सैलाना को निराकरण के लिए भेजा गया है। रामगढ रतलाम निवासी रामसिंह जाधव ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। प्रार्थी स्वयं और अपनी पत्नी के लिए वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने हेतु कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं परन्तु आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कृपया प्रार्थी को वृद्धावस्था पेंशन और पात्रता पर्ची प्रदाय की जाए जिससे प्रार्थी अपना गुजर-बसर कर सके। निगम आयुक्त को आवेदन निराकरण हेतु भेजा गया है। जयस कार्यकर्ता कालूसिंह भाभर, पूनमचंद, प्रेमसिंह, समरथ, नानालाल आदि ने जनसुनवाई में संयुक्त आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम कांगसी में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत पिछले साथ मकान बनाए गए थे उनके एक लाख रुपए तो मिल गए परन्तु मजदूर के पैसे अभी तक नहीं मिले हैं। साथ ही गांव में दो सीसी रोड निर्माण किए गए थे जो गुणवत्ताविहीन होने के कारण उखड गए हैं। गांव में पशुओं के पानी पीने के लिए जो होद मंजूर हुई थी उसे भी अन्यत्र जगह बना दिया गया है। उक्त सभी कार्मों में काफी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच की जाना आवश्यक है। आवेदन सीईओ जनपद पंचायत सैलाना को भेजा गया है और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम धबाईपाडा निवासी नानुराम ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि ग्राम धबाईपाडा में स्थित है। उक्त भूमि पर पंचायत द्वारा तालाब का निर्माण किया जा रहा है जिससे प्रार्थी की भूमि भी तालाब निर्माण क्षेत्र में आ रही है। अतः प्रार्थी की भूमि का निराकरण किया जाए। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया है।
रतलाम,
24 मई 2022,
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा। सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसकी जानकारी संबंधित जनों को देने के निर्देश दिए गए हैं।
रतलाम,
24 मई 2022,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मंगलवार को रतलाम विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचकर कार्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की व प्राधिकरण की योजनाओं से अवगत हुए। इस दौरान आयोजित बैठक में प्राधिकरण की सीईओ जमुना भिड़े, प्राधिकरण के इंजीनियर पाटिल, कर्मचारी राजेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे कलेक्टर ने प्राधिकरण में सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया, वातावरण स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। प्राधिकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि आय बढ़ाई जाए। नई कालोनियों का विकास करने एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट तैयार की जाए। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर की जानकारी प्राप्त की। आईएसबीटी निर्माण पर चर्चा की। इंजीनियर को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए।
रतलाम,
24 मई 2022,
सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम. प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड़ व आबकारी नियंत्रण कक्ष एम.एल. मांडरे के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त रतलाम ‘स’ प्रभारी पुष्पराज सिंह द्वारा मुखबिर सूचना पर 6 स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश में बसंतीलाल पिता वर्दीचंद टांक शहर सराय रतलाम से 30 पाव मदिरा, जशोदा पति शिवा निवासी नंदलाई से 08 ली हाथभट्टी, आत्माराम पिता बालू मचार नंदलई से 20 ली हाथभट्टी, गुलारीपाड़ा रतलाम में शकुन्तला पति कैलाश, राधेश्याम पिता मोहन तथा राधाबाईपति शांतिलाल के घर तलाशी लेने पर अवैध शराब नही मिली। आरोपी के विरूद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 प्रकरण कायम किया। प्रकरण में कुल मदिरा 28 ली हाथ भट्टी मदिरा व 30 पाव देशी मदिरा अनुमानित कीमत 8100 रुपए है। उक्त कार्यवाहीं में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन.आर. वास्कले, विजय मेड़ा, आबकारी उप निरीक्षक अशोक दवे, वंदना अग्रवाल, चेतन वैद, संतोष मंडलोई, मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक भगवती सोलंकी, बनसिंह अहेरे, भावना खोड़े, पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा।