त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में जिले के आलोट विकासखंड में मतदान 25 जून को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचे, प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने आलोट में 25 जून को होने वाले मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जिले में अब तक करीब 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज, पौधे भेंट कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया,मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान : राज्‍य निर्वाचन आयुक्त पंचायतों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण,

रतलाम,

24 जून 2022,

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022 के तहत पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया 25 जून शनिवार को होगी । रतलाम जिले के आलोट विकासखंड में प्रथम चरण में मतदान होगा। आलोट विकासखंड मुख्यालय से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ शुक्रवार को रवाना किया गया। सभी मतदान दल मतदान सामग्री के साथ अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा मतदान केंद्र पर की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण किया। मतदान की प्रक्रिया शनिवार प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतदान केंद्र पर की जाने वाली मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि आलोट विकासखंड क्षेत्र में जनपद क्षेत्रों/ वार्डों की संख्या 23 है। ग्राम पंचायतों की संख्या 90 हैं जिनमें वार्ड 1402 हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 239 है। यहां कुल मतदाता 130185 है। इनमें पुरुष मतदाता 66573, महिला मतदाता 63609 तथा अन्य मतदाता तीन हैं।

रतलाम,

24 जून 2022,

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले के आलोट विकासखंड क्षेत्र में 25 जून को होने वाले मतदान से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। डॉ. भार्गव ने मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल के सदस्यों से भी चर्चा कर मतदान केंद्र की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। प्रेक्षक डॉ. भार्गव द्वारा चुनाव सामग्री वितरण स्थल शासकीय आईटीआई आलोट एवं भोजाखेडी के 02, कलश्या के 03 मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया गया। सभी 239 मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं, सभी 23 सेक्टर आफिसर अपने क्षेत्रों के भ्रमण पर निकल गये हैं। निरीक्षण के दौरान सुश्री मनीषा वास्कले एसडीएम आलोट, किरण बरबड़े तहसीलदार, मयूर सूर्यवंशी पटवारी आलोट एवं यू.पी. अहिरवार लाइजनिंग आफीसर उपस्थित थे।

रतलाम,

24 जून 2022,

जिले में अब तक 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 111.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान शुक्रवार सुबह 8.00 बजे तक औसत मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिपलौदा में 3 मिलीमीटरबाजना में 11 मिलीमीटर, रतलाम में मिलीमीटर, रावटी में 8.1 मिलीमीटर, सैलाना में 25.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

रतलाम,

24 जून 2022,

मतदाता जागरूकता अभियान सेंस प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा कर प्रेरित किया जा रहा है। रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेल्स प्लान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व से परिचित कराया जा रहा है। मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ ही मतदाताओं को पर्यावरण से भी जोड़ा जा रहा है । शहर के वार्डो में मतदाताओं को पौधे भेंट कर अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने और मतदान कर अपने लोकतंत्र को मज़बूत बनाने का संदेश भी दिया जा रहा है। वार्ड 25 नवीन मतदाताओं को पौधा देकर शत प्रतिशत मतदान एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं शपथ दिलवाई गई। वार्ड 42 में जन जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। वार्ड 22 मतदाताओ को जागरूक करने के साथ मतदान जागरूकता संबंधित नारे लगाकर रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता हेतु वार्ड क्रमांक 18 में पीले चावल देकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। हाथों में मेहंदी लगा कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। निर्भीक मतदान करने हेतु निमंत्रण कार्ड देकर क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु वार्ड क्रमांक 23 में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले प्रथम बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं का तिलक लगाकर माला पहनाकर मतदान केप लगाकर स्वागत किया। क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मतदान कलश सजाकर ढोल बजाकर क्षेत्र में मुनादी निकाली घर-घर जाकर तिलक लगाकर मतदान हेतु आमंत्रित किया। तत्पश्चात मतदाता जागरूकता गीत एवं ढोल पर प्रथम बार मतदान करने वाली बालिका एवं महिलाओ द्वारा नृत्य कर लोक तंत्र के महा त्योहार को क्षेत्र में  उत्सवी  माहौल में सराबोर किया।

रतलाम,

24 जून 2022,

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त बसंत प्रताप सिंह ने कहा है कि त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। श्री सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। मतदान जरूर करें। शनिवार 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरन्‍त बाद मतदान केन्‍द्र में ही मतगणना होगी। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री सिंह ने बताया है कि सभी मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गयी है। अफवाहों पर ध्‍यान नहीं दें। निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले व्‍यक्तियों के विरूद्ध सख्‍त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। प्रथम चरण के मतदान के लिए 52 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्युटी लगायी गयी है। प्रथम चरण में 52 जिलों के 115 विकासखण्ड की 8702 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 902 मतदान केन्‍द्रों में मतदान होगा। इनमें से 22 हजार 915 सामान्‍य और 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केन्‍द्र हैं। इन केन्द्रों पर शनिवार को मतदान होगा। मतदान के दिन इन निर्वाचन क्षेत्रों में स्‍थानीय अवकाश रहेगा। श्री सिंह ने कहा है कि मतदाता मतदान करने जाते समय अपना पहचान-पत्र जरूर ले जायें।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …