रतलाम,
09/July/2022,
नगरीय निकाय निर्वाचन- 2022 के तहत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित समाचारों की निगरानी करने के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा नियमित समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित समाचारों की समीक्षा की जा रही है एमसीएमसी कक्ष में निगरानी टीम द्वारा समाचारों पर नियमित नज़र रखी जा रही है। एमसीएमसी के माध्यम से समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का भी आकलन किया जा रहा है। प्रकाशित विज्ञापनों का व्यय सम्बंधित प्रत्याशियों के निर्वाचन में शामिल होगा, इसलिए इन विज्ञापनों की निगरानी नियमित की जा रही है। कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में गठित एमसीएमसी द्वारा समाचारों की समीक्षा उपरांत समाचारों से संबंधित शिकायतों का निवारण भी किया जा रहा है,
रतलाम,
09/July/2022,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में शुक्रवार को जिले के रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा विकासखंड क्षेत्र में पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया हुई । मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने किया डॉ. भार्गव ने रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा क्षेत्र के कुल 31 बूथों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कन्ट्रोल रूम जावरा, पिपलोदा का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान डॉ. भार्गव ने अमलेटा के 03 बूथ, धौंसवास के 04, कुम्हारी के 02, बोरदा के 02, बाराखेड़ा के 02, अयाना के 01, शेरपुर के 02, उम्मेदपुरा के 01, आंबा के 04, डेलनपुर के 02 तथा अन्य 08 बूथों का निरीक्षण किया उन्होंने मतदान दलों से मतदान प्रक्रिया एवं इस दौरान किसी तरह की परेशानी आने संबंधी जानकारी ली। डॉ भार्गव ने मतदान कर रहे मतदाताओं को कतारबद्ध खड़ा करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्वक करने का भी आग्रह किया । इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे,
रतलाम,
09/July/2022,
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत रतलाम जिले हेतु सेवानिवृत्त उपायुक्त सुनील मिश्रा को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक मिश्रा 9 जुलाई को रतलाम आएंगे व्यय लेखा अधिकारी तरुण त्रिपाठी ने बताया कि व्यय प्रेक्षक सुनील मिश्रा से आम नागरिक जनप्रतिनिधि पत्रकार आदि उनके मोबाइल संपर्क नंबर 9926 011022 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा 10 जुलाई से 13 जुलाई तक की अवधि में प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक सर्किट हाउस पर मुलाकात की जा सकती है,
रतलाम,
09/July/2022,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण में रतलाम जिले के रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा जनपद क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को हुई। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रहेगा मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। तीनों क्षेत्रों में मतदान का कुल प्रतिशत 87.06 रहा
रतलाम रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रतलाम जनपद क्षेत्र में 25 वार्ड के लिए मतदान प्रक्रिया हुई। यहां 97 ग्राम पंचायतों में 1709 वार्ड के लिए स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 343 थी। रतलाम जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 192348 हैं जिनमें पुरुष 97124, महिला 95220 एवं अन्य 4 मतदाता शामिल हैं। इनमें से मतदान कुल 166436 मतदाताओं ने किया। इनमें पुरुष 84657, महिला 81777 एवं 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान का कुल प्रतिशत 86.53 रहा। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 87.16, महिला मतदान प्रतिशत 85.88 एवं अन्य मतदान प्रतिशत 50 रहा।
जावरा रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र में 22 वार्ड के लिए मतदान प्रक्रिया हुई। यहां 68 ग्राम पंचायतों में 1199 वार्ड के लिए स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 215 थी। जावरा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 116258 हैं जिनमें पुरुष 59376, महिला 56879 एवं अन्य 3 मतदाता शामिल हैं। इनमें से मतदान कुल 101728 मतदाताओं ने किया। इनमें पुरुष 51995, महिला 49731 एवं 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान का कुल प्रतिशत 87.50 रहा। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 87.57, महिला मतदान प्रतिशत 87.43 एवं अन्य मतदान प्रतिशत 67 रहा।
पिपलौदा रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र में 19 वार्ड के लिए मतदान प्रक्रिया हुई। यहां 52 ग्राम पंचायतों में 892 वार्ड के लिए स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 168 थी। पिपलौदा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 97068 हैं जिनमें पुरुष 49084, महिला 47983 एवं अन्य 1 मतदाता शामिल हैं। इनमें से मतदान कुल 85036 मतदाताओं ने किया। इनमें पुरुष 43157, महिला 41878 मतदाता एवं 1 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान का कुल प्रतिशत 87.60 रहा। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 87.92, महिला मतदान प्रतिशत 87.28 एवं अन्य मतदान प्रतिशत 100 रहा,
रतलाम,
09/July/2022,
कलेक्टर रतलाम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड, नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में वृत्त रतलाम (स) प्रभारी अधिकारी पुष्पराजसिंह द्वारा 07 जुलाई को नंदलई, बंजली, पालसोड़ी व पाटडी क्षेत्र मे दबीश देकर 19 हजार रूपए से अधिक की देशी मदिरा, हाथ भट्टी मदिरा तथा महुआ लहान जब्त किया गया आबकारी विभाग द्वारा शांतिलाल पिता मांगीलाल के कब्जे से 20 पाव देशी मदिरा, रूकमाबाई पति मांगीलाल कटारा से 15 पाव प्लेन, कमल पिता रमेश गुर्जर 12 पाव देशी मदिरा प्लेन, विनोभा पति दीपक से 6 ली हाथ भट्टी मदिरा बबली बाई पति गलीय से 15 ली हाथ भट्टी मदिरा शांति बाई पति देवा से 12ली हाथ भट्टी मदिरा, नाले किनारे से 30 ली हाथ भट्टी व 240किलो महुआ लहान जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 08प्रकरण कायम किए गए इस प्रकार कुल 63 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा,47 पाव देशी मदिरा प्लेन एवम् 240 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त मदिरा एवम लहान की अनुमानित कीमत 19380 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं मे आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, चेतन वैद, के.के. पडरिया, मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक, बनसिंह अहरे, विक्टोरिया डामर, भगवती सोलंकी नगर सैनिक पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा,
रतलाम,
09/July/2022,
जिले में अब तक करीब 163 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 150.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान शुक्रवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 8.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 54 मिलीमीटर, जावरा में 1 मिलीमीटर, पिपलौदा में 5 मिलीमीटर, बाजना में 1 मिलीमीटर, रतलाम में 3 मिलीमीटर, रावटी में 2 मिलीमीटर, सैलाना में 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है,
रतलाम,
09/July/2022,
विगत दिनों रतलाम के आयुष ग्राम स्थित डॉक्टर शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी की मृत्यु के मामले में जांच हेतु कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में पहुंचे। अधिकारियों ने परिसर में महाविद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों से पूछताछ की। चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सिटी एसडीएम श्रीसंजीव पांडे, सीएसपी चौहान भी थे कलेक्टर तथा एसपी ने महाविद्यालय के स्टाफ से जानकारी लेते हुए तथ्यों से संबंधित पूछताछ की। अधिकारियों ने विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस, फाइन, अटेंडेंस संबंधी आवश्यक जानकारियां प्राप्त की, कहा कि प्रकरण में तथ्यों पर आधारित जांच की जाएगी, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने यह भी पूछा कि कितने विद्यार्थियों को अटेंडेंस कम होने पर परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका गया है अथवा कितने विद्यार्थियों को फीस नहीं भर पाने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया है। कलेक्टर-एसपी ने चेतावनी भी दी कि जांच से संबंधित किसी भी तथ्य से छेड़छाड़ नहीं की जाए कोई भी बिंदु प्रभावित नहीं किया जाए। कलेक्टर सूर्यवंशी ने महाविद्यालय संचालक को कडे शब्दों में चेतावनी देते हुए विद्यार्थियों के हित पर ध्यान देने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया,
रतलाम,
09/July/2022,
कलेक्टर तथा एसपी ने इस दौरान महाविद्यालय परिसर में एकत्रित विद्यार्थियों से भी चर्चा की। विद्यार्थियों से कहा गया कि वे बगैर किसी दबाव अथवा डर के अपनी बात कहें, यदि प्रकरण से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण तथ्य है तो बताएं, कोई भी जानकारी हो तो उपलब्ध करावे, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत दुखद है, बच्चे अपने माता-पिता की उम्मीद होते हैं। कलेक्टर ने कहा कि छात्र की मृत्यु के प्रकरण में जो भी दोषी होंगे, उनको निश्चित रूप से सजा दिलवाई जाएगी। यदि विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से मिलकर कोई बात कहनी है तो अधिकारियों के कार्यालय में आकर बता सकते हैं। विद्यार्थी डर दबाव में नहीं रहे, शासन प्रशासन उनके साथ है। पुलिस अधीक्षक तिवारी ने भी विद्यार्थियों से कहा कि वे कभी भी हमसे मिलकर बगैर झिझक डर के संबंधित जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है इस दौरान कलेक्टर ने महाविद्यालय परिसर में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सिटी एसडीएम तथा सीएसपी के मोबाइल नंबर चस्पा करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी विद्यार्थी उक्त नंबरों पर बात करके जानकारी दे सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा,