श्योपुर,
20/July/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा जारी किये गये निर्देशों के क्रम में उप संचालक कृषि पी गुजरे द्वारा अधिक दर पर उर्वरक विक्रय किये जाने की शिकायत पर दिये गये निर्देशानुसार जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मैसर्स- जीवन फर्टिलाइजर बडौदा रोड श्योपुर एवं किसान सेवा केन्द्र बडौदा रोड श्योपुर के गोदाम को शील्ड कर उर्वरक के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया हैं। निरीक्षण दल में जीके पचौरिया, सहायक संचालक कृषि, अरूण कुमार शाक्य, कृषि विकास अधिकारी एवं आरके दीक्षित, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड श्योपुर शामिल रहें,