रतलाम,
18/Aug/2022,
प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का रतलाम आगमन पर बंजली हवाई पट्टी पर आत्मीय स्वागत, अभिनंदन किया गया। हवाई पट्टी पर महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुशांत सक्सेना, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किए गए,
रतलाम,
18/Aug/2022,
सभी विद्यार्थी अपनी शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित रहे, जीवन में शिक्षा के बगैर प्रगति संभव नहीं है। नियमित रूप से लाइब्रेरी में अध्ययन करते रहे, ज्ञान अर्जन में कभी पीछे नहीं रहे। उक्त उद्गार प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जिले के सैलाना में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत बालिकाओं से चर्चा करते हुए व्यक्त किए। राज्यपाल ने इस दौरान शिक्षा परिसर में आयोजित की गई आदिवासी सांस्कृतिक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी आदि उपस्थित थेशिक्षा परिसर में अध्ययनरत बालिकाओं से चर्चा करते हुए राज्यपाल ने बालिकाओं के सामान्य ज्ञान की जानकारी दी। उनसे वर्तमान राष्ट्रपति, राज्यपाल तथा जिले तथा जिले में ट्राइबल की जनसंख्या के बारे में पूछा प्रदेश में अजा-जजा जनसंख्या की जानकारी दी। राज्यपाल पटेल ने बालिकाओं से उनके भावी कैरियर के बारे में भी चर्चा की जानना चाहा कि वे आगे चलकर क्या बनना चाहेंगे। प्रतिभा को विकसित करने और जीवन में विकास के लिए राज्यपाल ने कठिन मेहनत तथा अध्ययन करते हुए अपनी राह प्रशस्त करने की प्रेरणा दी राज्यपाल पटेल ने बालिकाओं से उनकी नियमित दिनचर्या के बारे में भी जाना। पटेल ने बालिकाओं से कहा कि वह प्रातः जल्दी उठकर प्रार्थना करें, समय पर भोजन-नाश्ता करे। पढ़ाई के लिए अपना समयबद्ध कार्यक्रम बनाएं। राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे अपने माता-पिता का जीवन में सदैव ध्यान रखें। माता-पिता अत्यंत कठिनाइयों को झेलकर उन्हें आगे बढ़ाते हैं, भाई और बहन दोनों ही अपने माता-पिता का सदैव ध्यान रखें राज्यपाल पटेल ने बालिकाओं से मातृभूमि और अपने देश की सेवा में सदैव समर्पित रहने अनुशासित जीवन रखने तथा देश के क्रांतिकारियों और वीरांगनाओं के बारे में सदैव अध्ययन करने की बात कही। राज्यपाल ने कहा कि क्रांतिकारियों वीरांगनाओं के बलिदान से ही देश को स्वतंत्रता मिली है। इस दौरान राज्यपाल पटेल ने निर्देशित किया कि शिक्षा परिसर में अध्ययनरत बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित उपचार कैंप लगाते रहे। खासतौर पर सिकलसेल की बीमारी की जांच करवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान राज्यपाल पटेल द्वारा बालिकाओं को चॉकलेट वितरित की गई। बालिकाओं द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया,
रतलाम,
18/Aug/2022,
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित स्थानीय जनजातीय समाज की संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में रतलाम जिले के जनजातीय समाज द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले आभूषण, वेशभूषा, वस्त्र, कृषि औजार, खानपान संबंधी अनाज इत्यादि प्रदर्शित किए गए थे। प्रदर्शनी में विशेष रुप से जनजाति समाज द्वारा प्राचीनकाल से उपयोग में लाए जा रहे गोफन, तीर कमान, भाले जैसे हथियार, खानपान में उपयोग के अनाज जैसे मक्का ज्वार मसाले, उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटियां, चांदी तथा अन्य धातुओं की ज्वेलरी इत्यादि प्रदर्शित किए गए थे,
रतलाम,
18/Aug/2022,
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जिले के सैलाना भ्रमण के दौरान विश्व प्रसिद्ध कैक्टस गार्डन का अवलोकन किया। कैक्टस की विभिन्न प्रजातियों के पौधे देखे, उनकी जानकारी प्राप्त की। साथ ही सैलाना पैले परिसर में स्थापित विक्रमसिंह म्युजियम का भी अवलोकन राज्यपाल द्वारा किया गया,
रतलाम,
18/Aug/2022,
जिले में अब तक करीब 763.91 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 590.93 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान बुधवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 87.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 161 मिलीमीटर, जावरा में 97 मिलीमीटर, ताल में 141 मिलीमीटर, पिपलौदा में 95 मिलीमीटर, बाजना में 89 मिलीमीटर, रतलाम में 34 मिलीमीटर, रावटी में 29.20 मिलीमीटर तथा सैलाना में 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है,
रतलाम,
18/Aug/2022,
एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर 1 में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 4 रिक्त पद होने पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड 03, 04, 09 तथा 26 के लिए आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों के लिए 25 अगस्त दोपहर प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष है। महिला अभ्यर्थी रिक्त पद वाले वार्ड की स्थायी निवासी होना आवश्यक है। जिस वार्ड से महिला अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है उस नगरीय क्षेत्र के वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची/अद्यतन बीपीएल सूचनी में महिला आवेदिका का नाम दर्ज होना चाहिए अथवा अविवाहित महिला होने पर उसके पिता का नाम तथा विवाहित होने पर उसके पति का नाम दर्ज होना चाहिए। आवेदन के साथ स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्र.1 पुराना सेन्ट्रल स्कूल काटजू नगर रतलाम से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है,
Bharat24x7News Online: Latest News



