श्योपुर,
23/Aug/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,
कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम लोकेन्द्र सरल चंबल किनारे बसे ग्रामों में निरंतर भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे है। तलावदा, जैनी, दातरदा आदि ग्रामों में ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ले रहे है। सामरसा में एक परिवार के सात लोगों को होमगार्ड की टीम के माध्यम से रेस्क्यू किया गया है चंबल किनारे बसे ग्रामों की निचली बस्तियों से सर्तकता एवं सावधानी के चलते लोगो को शिफ्ट किया जा रहा है। सूंडी गांव में आज 40 लोगो को रेस्क्यू कर अडवाड में सुरक्षित स्थानो पर शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई है कलेक्टर शिवम वर्मा चंबल एवं पार्वती नदियों के जलस्तर पर राजस्व एवं अन्य मैदानी अमले के माध्यम से निरंतर निगरानी बनाये हुए है तथा उनके निर्देशन में एसडीएम, सभी तहसीलदार, संबंधित क्षेत्रो के पटवारी, आरआई, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक आदि मैदानी कर्मचारी ग्रामों में स्थिति पर नजर रखे हुए है सावधानी के चलते होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीमे भी ग्रामों में तैनात की जा चुकी है। निचली बस्तियों से शिफ्ट किये गये लोगो के लिए सुरक्षित स्थानों पर आवासीय एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की गई है,
Bharat24x7News Online: Latest News

