रतलाम,
07 अक्टूबर 2022,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर रतलाम जिले में भी मंदिरों तथा अन्य स्थानों पर विविध आयोजन होंगे। इसे लेकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा शुक्रवार को मंदिरों के पुजारियों तथा रतलाम शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक आयोजित की गई। दो चरणों में आयोजित बैठकों में प्रथम चरण में पुजारियों की बैठक आयोजित हुई, द्वितीय चरण में दोपहर पश्चात प्रबुद्ध नागरिक एकत्र हुए जिनमें धर्मगुरु, सभी धर्मों के व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि शामिल थे। बैठक में पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, सलीम आरिफ, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, एसडीएम संजीव पांडे आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठकों में बताया कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण के अवसर पर रतलाम जिले में भव्य आयोजन किए जाना है। सभी मंदिरों पर पूजन, आरती, साज-सज्जा आदि की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अन्य आयोजन भी होंगे, प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी, तालाबों पर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, बंदनवार सजाए जाएंगे। 11 अक्टूबर को पूरा जिला उल्लास में रहेगा, घरों पर दीप जलेंगे। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने भी आग्रह किया कि 11 अक्टूबर को महाकाल लोक लोकार्पण के अवसर पर जिले में घरों में दीप प्रज्वलित करें। मंदिरों तथा अन्य स्थानों पर भजन मंडलियाँ भजन गायन करेंगी। मंदिरों पर डेकोरेशन किया जाएगा। खासतौर पर जिले के बड़े एवं प्रमुख मंदिर चिन्हित किए गए हैं जहां विशेष आयोजन होंगे। इस संबंध में सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों समेत अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आयोजन की तैयारियां जारी हैं। बैठक में प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा कि आयोजन से जिले के जन-जन को जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा।
रतलाम,
07 अक्टूबर 2022,
उज्जैन में आगामी 11 अक्टूबर के महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर जिले में विभिन्न आयोजनों के संबंध में कलेक्टर के निर्देश अनुसार जिले के सभी एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों तथा पुजारियों के साथ बैठके शुक्रवार को आयोजित की गई जिसमें आयोजन के संबंध में बताया गया तथा सहयोग एवं समन्वय की बात कही गई।
रतलाम,
07 अक्टूबर 2022,
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर परिषद् सैलाना के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 18 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे से सम्मिलन आहूत किया जाना है। सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मनीष जैन को पीठासीन अधिकारी पदाभिहित किया गया है।