नीमच,
अजीमुल्ला खान ब्यूरो रिपोर्ट,
मनासा आम आदमी पार्टी द्वारा कैसे हैं आप अभियान चलाया गया जो ग्राम पंचायत मालाहैड़ा के गांव नया मालाहैड़ा में चलाया गया इसमें ग्रामीण जनों ने उनके हाल पूछने पर मनासा विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर को बताया की नया मालाहैड़ा में हरिजन बस्ती को गंगा बावड़ी नल जल योजना में व्यवस्था पूर्वक करीब 2 सालों से महीने में एक बार नल जल योजना की नल दिए जा रहे हैं जबकि सभी लोगों से ₹50 की जगह ₹60 लिए जा रहे हैं फिर भी समय पर पानी नहीं मिलता जिसके कारण वहां के लोग बड़े परेशान हैं ग्राम पंचायत मालाहैड़ा में जूना मालाहेड़ा नया मालाहैड़ा फंटी से नया मालाहेड़ा गांव तक रोड की मांग को लेकर ग्रामीण से अनजान आक्रोशित दिखे आम आदमी पार्टी के बैनर तले एससी एसटी प्रकोष्ठ से विधानसभा सहप्रभारी देवीलाल मेघवाल के सानिध्य में प्रकाश मेघवाल अन्य साथियों के साथ गांव के सभी लोग एकत्रित होकर गांव में रैली निकाली नल जल में पानी की और रोड की शासन और प्रशासन से मांग की जल्द से जल्द दोनों समस्या का हल हल करें अन्यथा आम आदमी पार्टी द्वारा धरना आंदोलन किया जाएगा
(2)
ग्राम पंचायत मालाहेड़ा में गांव चारभुजा की बारद मैं पिछले २ वर्ष पुरानी देवरी पर्दा से मनासा रोड जोड़ने के लिए पुल निर्माण किया था जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर एक ही वर्ष में टूट गई जिससे ग्रामीणों में आने जाने में परेशानी हो रही है आम आदमी पार्टी के बैनर तले कैसे हैं आप अभियान के तहत ग्रामीणों से पूछा हाल ग्रामीणों द्वारा आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर को बताया कि हमारे गांव में चारों तरफ से नदी नालों से गिरा हुआ है वही जूना मालाहेड़ा देवरी पrदा कान्हा की बारद चारभुजा की बारद से मनासा जोड़ने वाली पुलिया है वह एकमात्र सभी लोगों को आने जाने के लिए संपर्क था जो भ्रष्टाचार की भेंट करते हुए 2 वर्ष में ही वह गया आम आदमी पार्टी के देवीलाल मेघवाल बाबूलाल कच्छावा वजह सिंह चंदेल प्रकाश मेघवाल वह पार्टी के और गांव के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ लोग शामिल होकर बच्चों ने भी नारेबाजी करते हुए अपने मांग रखी जल्द से जल्द जांच कर इस पुलिया का निर्माण करवाया जाए
(3)
ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के देवरी पर्दा में विगत 3 वर्षों से लगातार मीडिया में होने वाली स्कूल की बिल्डिंग धस गई आम आदमी पार्टी के बाबूलाल कच्छावा बाबूलाल चंदेल ने बताया कि यह जो बिल्डिंग बनी कांग्रेश शासनकाल में बनी थी जो 20 वर्ष पहले ही बनाई गई थी इस बिल्डिंग में छत में लगाया गया मटेरियल सलिया 10 एमएम एवं 6mm सलिए से 2 फीट की काम चलाऊ जाल बनाकर बनाया गया जिसके कारण यह स्कूल की बिल्डिंग की छत और बिल्डिंग धस गई जिसकी जांच करा कर जिस किसी के भी कार्यकाल में बनी हो रिकवरी कर स्कूल का निर्माण नए सिरे से करवाया जाए यही मांग गांव के वजेह सिंह ने शासन और प्रशासन से की यहां पर करीब 30 से 40 बच्चे पढ़ते थे जो आज दुसरे गांव चारभुजा की बारद पढ़ने को जा रहे हैं.